इस शो के आगे फेल हुए Anupamaa-YRKKH, TRP रिपोर्ट में हुआ बुरा हाल

Published : May 08, 2025, 03:40 PM IST

इस हफ्ते की टीआरपी रेस में कौन सा शो सबसे आगे निकला? उड़ान भरने की होड़ में 'उड़ने की आशा' ने बाजी मारी या किसी और ने? जानने के लिए पढ़ें।

PREV
17
उड़ने की आशा

टीआरपी रिपोर्ट में 'उड़ने की आशा' पहने नंबर पर है। इसे 1.9 रेटिंग मिली है।

27
अनुपमा

वहीं 'अनुपमा' को टीआरपी रिपोर्ट में 1.9 रेटिंग मिली है, लेकिन रैंकिंग में यह दूसरे नंबर पर आया है।

37
ये रिश्ता क्या कहलाता है

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, लेकिन तब भी यह शो तीसरे नंबर पर आया है। इसे 1.8 रेटिंग मिली है।

47
जादू तेरी नजर

'जादू तेरी नजर' को टीआरपी लिस्ट में 1.6 रेटिंग के साथ चौथी पोजीशन मिली है।

57
लक्ष्मी का सफर

​'मंगल लक्ष्मी' का दूसरा पार्ट यानी 'लक्ष्मी का सफर' को इस हफ्ते 1.5 रेटिंग के साथ पांचवी पोजीशन मिली है।

67
मंगल लक्ष्मी

वहीं 'मंगल लक्ष्मी' को 1.5 रेटिंग मिली, जिससे ये छठे नंबर पर आ गया।

77
एडवोकेट अंजली अवस्थी

'एडवोकेट अंजली अवस्थी' को इस हफ्ते 1.5 रेटिंग के साथ सातवां स्थान मिला है।

Read more Photos on

Recommended Stories