टीआरपी रिपोर्ट में 'उड़ने की आशा' पहने नंबर पर है। इसे 1.9 रेटिंग मिली है।
वहीं 'अनुपमा' को टीआरपी रिपोर्ट में 1.9 रेटिंग मिली है, लेकिन रैंकिंग में यह दूसरे नंबर पर आया है।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, लेकिन तब भी यह शो तीसरे नंबर पर आया है। इसे 1.8 रेटिंग मिली है।
'जादू तेरी नजर' को टीआरपी लिस्ट में 1.6 रेटिंग के साथ चौथी पोजीशन मिली है।
'मंगल लक्ष्मी' का दूसरा पार्ट यानी 'लक्ष्मी का सफर' को इस हफ्ते 1.5 रेटिंग के साथ पांचवी पोजीशन मिली है।
वहीं 'मंगल लक्ष्मी' को 1.5 रेटिंग मिली, जिससे ये छठे नंबर पर आ गया।
'एडवोकेट अंजली अवस्थी' को इस हफ्ते 1.5 रेटिंग के साथ सातवां स्थान मिला है।
Anshika Shukla