'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही की गोद भराई की रस्म हो रही है, जिसके बाद शो में खूब हंगामा हो रहा है।
25
अब शो में दिखाया जाएगा कि गोद भराई की रस्म के दौरान कावेरी रूही को मिठाई खिलाने जाएगी, तो अरमान उसके हाथ से मिठाई छीन लेगा और कहेगा कि इससे पुकी की सेहत पर गलत असर होगा।
35
इसके बाद कावेरी को शुगर फ्री मिठाई देगी। अरमान की इस हरकत को देखकर सभी का मुंह बन जाएगा। वहीं रूही को भी यह सब बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में गोद भराई के बाद रूही, अभीरा से कुछ दिनों के लिए गोयनका हाउस जाने के लिए कहेगी।
वहीं जब यह बात अरमान को पता चलेगी, तो वो साफ मना कर देगा। ऐसे में रूही अपने बेटे दक्ष को लेकर पोद्दार हाउस से भागने की कोशिश करेगी। हालांकि, उसकी यह कोशिश पूरी नहीं हो पाएगी और अरमान उसे रंगे हाथ पकड़ लेगा।
55
इस दौरान रूही कहेगी कि वो दक्ष को गार्डन लेकर जा रही थी। इसके बाद अगले दिन रूही बिना किसी को बताए गोयनका हाउस चली जाएगी। वहीं जब यह बात अरमान को ता चलेगी, तो वो गुस्सा हो जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर अरमान कैसे रिएक्ट करेगा।