उर्फी जावेद के झगड़े का VIDEO VIRAL, रेस्टोरेंट में एंट्री ना मिलने से मैनेजर पर जमकर भड़कीं

उर्फी जावेद के झगड़े का VIDEO VIRAL, रेस्टोरेंट में एंट्री ना मिलने से मैनेजर पर जमकर भड़कीं

Published : Apr 26, 2023, 12:18 PM IST

उर्फी जावेद का वीडियो देखने के बाद लोग इसे पूरी तरह स्क्रिप्टेड वीडियो बता रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने उर्फी के लिए ओवरएक्टिंग की दुकान जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट में वहां के मनेजर से तीखी बहस करते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद अजीबो-गरीब आउटफिट पहनकर रेस्टोरेंट के अंदर जाती हैं, लेकिन रेस्टोरेंट का मैनेजर उन्हें रिसेप्शन पर रोक लेता है और कहता है कि सभी सीटें बुक हैं। इस पर उर्फी कहती हैं, "जाके बोलो उर्फी जावेद आई है। मेरे लिए ना जगह बन जाती है।" जब मैनेजर दोबारा कहता है कि रेस्टोरेंट में कोई खाली सीट नहीं है तो उर्फी भड़क जाती हैं और कहती हैं, "यह सीट का नाटक नहीं है, यह कपड़ों का नाटक है। ये मुझे मेरे कपड़ों की वजह से मना कर रहे हैं।" उर्फी मैनेजर को अपना हेटर बताती हैं और लोगों से गुजारिश करती हैं कि उसे सोशल मीडिया पर रिपोर्ट किया जाए।

इंटरनेट यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

उर्फी  का वायरल वीडियो देखकर लोग तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोग इसे स्क्रिप्टेड ड्रामा बता रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "हमेशा ड्रामा करती है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "110 फीसदी स्क्रिप्टेड है और बहुत गंदी  एक्टिंग। मैनेजर भी। मुझे लगा मैनेजर तो अच्छी एक्टिंग कर लेगा।" एक यूजर का कमेंट है, "साफ़तौर पर वह ड्रामा क्रिएट करना चाहती है और घटिया पब्लिसिटी बटोरना चाहती है।"

सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

मंगलवार को उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुलासा किया था कि मुंबई के एक रेस्टोरेंट में उन्हें कपड़ों की वजह से एंट्री नहीं दी गई। (पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।)

और पढ़ें….

22 साल के एक्टर का निधन, चेहरा बदलवाने एक साल में 1.80 करोड़ खर्च कर कराई थीं 12 सर्जरी

4 महीने में आएंगी 100 से 650 करोड़ तक में बनी ये फ़िल्में, सलमान खान को टक्कर देंगी ऐश्वर्या राय

ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद को नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, भड़की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

बीवी से मजाक करने में गई एक्टर की जान, 4 महीने बाद बनने वाला था पापा

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता