उर्फी जावेद का वीडियो देखने के बाद लोग इसे पूरी तरह स्क्रिप्टेड वीडियो बता रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने उर्फी के लिए ओवरएक्टिंग की दुकान जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट में वहां के मनेजर से तीखी बहस करते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद अजीबो-गरीब आउटफिट पहनकर रेस्टोरेंट के अंदर जाती हैं, लेकिन रेस्टोरेंट का मैनेजर उन्हें रिसेप्शन पर रोक लेता है और कहता है कि सभी सीटें बुक हैं। इस पर उर्फी कहती हैं, "जाके बोलो उर्फी जावेद आई है। मेरे लिए ना जगह बन जाती है।" जब मैनेजर दोबारा कहता है कि रेस्टोरेंट में कोई खाली सीट नहीं है तो उर्फी भड़क जाती हैं और कहती हैं, "यह सीट का नाटक नहीं है, यह कपड़ों का नाटक है। ये मुझे मेरे कपड़ों की वजह से मना कर रहे हैं।" उर्फी मैनेजर को अपना हेटर बताती हैं और लोगों से गुजारिश करती हैं कि उसे सोशल मीडिया पर रिपोर्ट किया जाए।
इंटरनेट यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
उर्फी का वायरल वीडियो देखकर लोग तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोग इसे स्क्रिप्टेड ड्रामा बता रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "हमेशा ड्रामा करती है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "110 फीसदी स्क्रिप्टेड है और बहुत गंदी एक्टिंग। मैनेजर भी। मुझे लगा मैनेजर तो अच्छी एक्टिंग कर लेगा।" एक यूजर का कमेंट है, "साफ़तौर पर वह ड्रामा क्रिएट करना चाहती है और घटिया पब्लिसिटी बटोरना चाहती है।"
सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
मंगलवार को उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुलासा किया था कि मुंबई के एक रेस्टोरेंट में उन्हें कपड़ों की वजह से एंट्री नहीं दी गई। (पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।)
और पढ़ें….
22 साल के एक्टर का निधन, चेहरा बदलवाने एक साल में 1.80 करोड़ खर्च कर कराई थीं 12 सर्जरी
4 महीने में आएंगी 100 से 650 करोड़ तक में बनी ये फ़िल्में, सलमान खान को टक्कर देंगी ऐश्वर्या राय
ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद को नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, भड़की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
बीवी से मजाक करने में गई एक्टर की जान, 4 महीने बाद बनने वाला था पापा