OTT के दर्शकों के लिए अगस्त 2025 धमाकेदार होने वाला है। कई फ़िल्में और वेब सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही हैं। इनमें एक्शन, कॉमेडी से लेकर रोमांस तक का तड़का लगेगा। जानिए किस प्लेटफॉर्म पर कब, कौनसी फिल्म-वेब सीरीज रिलीज होगी...
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत लगभग 20 कलाकारों वाली यह फिल्म पहले से ही प्राइम वीडियो पर है। लेकिन अभी इसे देखने के लिए रेंट चुकाना पड़ रहा है। 1 अगस्त से प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स तरुण मनसुखानी निर्देशित इस फिल्म को फ्री में देख सकेंगे।
29
पत्नी, पत्नी और पंगा (रियलिटी शो)
कहां देखें : जियो हॉटस्टार
कब से देखें : 2 अगस्त से
सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी इस शो के होस्ट हैं। शो में अभिनव शुक्ला- रुबीना दिलैक और हिना खान- रॉकी जायसवाल जैसे सेलेब्रिटी कपल कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई देंगे। मस्ती और मनोरंजन से भरे टास्क पूरे करते हुए एक-दूसरे को टक्कर देंगे।
39
सलाकार (थ्रिलर सीरीज)
कहां देखें : जियो हॉटस्टार
कब से देखें : 8 अगस्त से
सीरीज में नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय, मुकेश ऋषि, पुर्नेंदु भट्टाचार्य, अश्वत भट्ट और सूर्या शर्मा जैसे कलाकरों की अहम् भूमिका है। फारुक कबीर ने इस रियल लाइफ घटनाक्रम पर बनी सीरीज का निर्देशन किया है और स्फीयर ओरिजिंस और मिहिल फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है।
यह पॉपुलर गेम शो है, जिसके होस्ट अमिताभ बच्चन है। 17वें सीजन के लिए इसकी टैगलाइन 'जहां अकल है, वहां अकड़ है' रखी गई है।
59
मनपसंद की शादी (फिक्शन शो)
कहां देखें : जियो हॉटस्टार
कब से देखें : 11 अगस्त से
यह टीवी शो है, जो कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा। साथ ही इसे जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। शो में अक्षुण महाजन, ईशा सूर्यवंशी जैसे कलाकार नज़र आएंगे।
69
सारे जहां से अच्छा (एक्शन थ्रिलर सीरीज)
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कब से देखें : 13 अगस्त से
गौरव शुक्ला इस सीरीज के क्रिएटर हैं। सुमित पुरोहित निर्देशित इस सीरीज में प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा , सुहैल नायर, कृतिका कामरा और तिलोत्मा शोम जैसे कलाकार नज़र आएंगे।
79
मां (फिल्म)
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कब से देखें : 15 अगस्त से
यह माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म में काजोल लीड रोल में हैं। उनके साथ रोनित रॉय, इन्द्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।
89
बिग बॉस 19 (रियलिटी शो)
कहां देखें : जियो हॉटस्टार
कब से देखें : 24 अगस्त से (संभावित)
सलमान खान इस रियलिटी शो से एक बार फिर होस्ट के तौर पर लौट रहे हैं। शो की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि रविवार 24 अगस्त से दर्शक इसे देख सकेंगे।
99
ये फ़िल्में और वेब सीरीज भी OTT पर आ सकती हैं:-
जॉन अब्राहम-मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'तेहरान' (जी5), बतौर होस्ट रणविजय सिन्हा का शो 'छोरियां चली गांव' (जी5), सुम्बुल तौकीर और अन्य स्टारर शो 'इत्ती सी ख़ुशी' (सोनी लिव) भी अगस्त में स्ट्रीम हो सकते हैं। हालांकि, इनकी आधिकारिक रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।