इस वजह से उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, ई-मेल पर शख्स ने लिखा- बीच चौराहे पर गोली मारेंगे

हाल ही में उर्फी जावेद ने खुलासा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इस घटना के बाद उर्फी काफी शॉक हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि अब वो किसी और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उन्हें उनके एक आउटफिट के कारण ही मिली है, जिसे उन्होंने हेलोवीन के लिए डिजाइन किया था। अब उर्फी ने सोशल मीडिया पर इस धमकी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और बताया कि उन्होंने मुंबई पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी है।

उर्फी को शख्स ने धमकी में लिखी यह बात

Latest Videos

उर्फी ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें दो अलग-अलग ईमेल ID से ईमेल आया है। पहला ईमेल उन्हें किसी निखिल गोस्वामी ने किया है, जिसमें लिखा है, 'जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा।' वहीं दूसरा ईमेल उन्हें किसी रुपेश कुमार ने किया है, जिसमें लिखा है, 'हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद, बचा लो अपनी जिंदगी, बीच चौराहे पर गोली मारूंगा तुमको। फिर कोई बचाने वाला भी नहीं रहेगा तुमको।'

इसके बाद उर्फी ने लिखा, ‘मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा रीक्रिएट करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार को किसी खराब रिएक्शन का सामना नहीं करना पड़ा था।’

 

पहले भी मिल चुकी है उर्फी को जान से मारने की धमकी

आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद के साथ ऐसा हुआ है। उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उस समय उन्हें यह धमकी फोन पर कपड़ों के लिए मिली थी।

उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस हैं। वो टीवी सीरियल 'भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। इन सबके अलावा वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' में भी दमदार किरदार में नजर आई थीं, लेकिन उनको असली पहचान 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली। इस शो में वो अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती थीं।

और पढ़ें…

लाखों में सिमटी कंगना रनोट की Tejas, विक्रांत मैसी की 12वीं फेल अभी भी टिकी है मैदान मे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
Starlink Deal: PM Modi किसे करना चाहते हैं खुश...Jairam Ramesh ने कर दिया बड़ा दावा
'विपक्ष को क्यों नहीं पचते हैं मोदी', Giriraj Singh ने क्या कहा
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts