चंद्रिका दीक्षित ने खोली Bigg Boss OTT 3 के मेकर्स की पोल, कही यह बात

चंद्रिका दीक्षित ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स की पोल खोली और उनपर गंभीर आरोप लगाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस ओटीटी 3' से हाल ही में वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित को घर से बेघर कर दिया गया था। शो में होस्ट अनिल कपूर ने उन पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर आलोचना की थी। हालांकि, अब उन्होंने घर से बाहर आने के बाद इसका करारा जवाब दिया है।

चंद्रिका ने अनिल कपूर को दिया जवाब

Latest Videos

चंद्रिका ने कहा, 'इस पर, मैं सिर्फ एक बात कहना चाहती हूं और वो यह है कि विक्टिम कार्ड खेलने का मतलब यह है कि हर चीज में सिंपैथी लेना। घर के अंदर रहने के दौरान मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया। मैं हर बात पर रोते हुए कैमरे के पास नहीं जा रही थी, न ही मैंने किसी से सिंपैथी पाने की कोशिश की। मैं अपने जीवन पर ध्यान केंद्रित करती थी और अगर मुझे लगता था कि कुछ गलत है तो मैं बोल देती थी।'

चंद्रिका ने खोली बिग बॉस के मेकर्स की पोल

वहीं पायल मलिक ने भी एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें पायल ने कहा कि उन्होंने अरमान और कृतिका को कई सारे कपड़े भेजे हैं। मगर वह उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पायल मलिक ने चंद्रिका से पूछा, 'एक बात बताइए, बाकी कंटेस्टेंट के कपड़े नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन सना मकबूल के बराबर पहुंच रहे हैं, ऐसा क्यों?' इसके जवाब में चंद्रिका दीक्षित ने कहा, 'उस घर में सिर्फ एक ही इंसान को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है। मतलब सभी लोगों के साथ आप वो करो न। मेरे भी कपड़े नहीं आ रहे थे, ना कृतिका के जा रहे हैं। बस एक इंसान के खूब कपड़े आ रहे हैं। वो लगो कंटेस्टेंट्स को परेशान करना चाहते है कि बंदा मांगते-मांगते इरिटेट हो जाए और हंगामा कर दे।'

आपको बता दें चंद्रिका को दिल्ली की सड़कों पर वड़ा पाव बेचकर पॉपुलैरिटी मिली थी। शो में आने से पहले वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, लेकिन बिग बॉस हाउस में वो ज्यादा फेम नहीं हासिल कर पाईं।

और पढ़ें..

SHOCKING: बिग बॉस ओटीटी 3 से 1-2 नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट OUT, जानें कौन-कौन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina