
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस ओटीटी 3' से हाल ही में वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित को घर से बेघर कर दिया गया था। शो में होस्ट अनिल कपूर ने उन पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर आलोचना की थी। हालांकि, अब उन्होंने घर से बाहर आने के बाद इसका करारा जवाब दिया है।
चंद्रिका ने अनिल कपूर को दिया जवाब
चंद्रिका ने कहा, 'इस पर, मैं सिर्फ एक बात कहना चाहती हूं और वो यह है कि विक्टिम कार्ड खेलने का मतलब यह है कि हर चीज में सिंपैथी लेना। घर के अंदर रहने के दौरान मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया। मैं हर बात पर रोते हुए कैमरे के पास नहीं जा रही थी, न ही मैंने किसी से सिंपैथी पाने की कोशिश की। मैं अपने जीवन पर ध्यान केंद्रित करती थी और अगर मुझे लगता था कि कुछ गलत है तो मैं बोल देती थी।'
चंद्रिका ने खोली बिग बॉस के मेकर्स की पोल
वहीं पायल मलिक ने भी एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें पायल ने कहा कि उन्होंने अरमान और कृतिका को कई सारे कपड़े भेजे हैं। मगर वह उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पायल मलिक ने चंद्रिका से पूछा, 'एक बात बताइए, बाकी कंटेस्टेंट के कपड़े नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन सना मकबूल के बराबर पहुंच रहे हैं, ऐसा क्यों?' इसके जवाब में चंद्रिका दीक्षित ने कहा, 'उस घर में सिर्फ एक ही इंसान को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है। मतलब सभी लोगों के साथ आप वो करो न। मेरे भी कपड़े नहीं आ रहे थे, ना कृतिका के जा रहे हैं। बस एक इंसान के खूब कपड़े आ रहे हैं। वो लगो कंटेस्टेंट्स को परेशान करना चाहते है कि बंदा मांगते-मांगते इरिटेट हो जाए और हंगामा कर दे।'
आपको बता दें चंद्रिका को दिल्ली की सड़कों पर वड़ा पाव बेचकर पॉपुलैरिटी मिली थी। शो में आने से पहले वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, लेकिन बिग बॉस हाउस में वो ज्यादा फेम नहीं हासिल कर पाईं।
और पढ़ें..
SHOCKING: बिग बॉस ओटीटी 3 से 1-2 नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट OUT, जानें कौन-कौन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।