SHOCKING: बिग बॉस ओटीटी 3 से 1-2 नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट OUT, जानें कौन-कौन

Bigg Boss OTT 3 Eviction: अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले की ओर बढ़ रहा है और शो में चौंकाने वाला एलिमिनेशन हुआ है। दीपक चौरसिया, सना सुल्तान और अदनान शेख को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। फिनाले 4 अगस्त को हो सकता है।

 

एंटरटेमेंट डेस्क. अनिल कपूर (Anil Kapoor) का शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा और भी मजेदार होता जा रहा है। इसी बीच शो से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। आपको जानकर हौरानी होगी कि इस बार घर से शॉकिंग एलिमिनेशनल हुआ। इस बार घर से 1-2 नहीं बल्कि 3 कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इन कंटेस्टेंट्स के नाम दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) के अलावा सना सुल्तान (Sana Sultan)और अदनान शेख (Adnaan Shaikh) हैं।

 

Latest Videos

 

Bigg Boss OTT 3 से जुड़ा अपडेट

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में नियम बदलने के बाद काफी कुछ अलग देखने को मिल रहा है। शो से जुड़ी एक के बाद एक चौंकाने वाली खबरें सुनने को मिल रही है। इस वीक करीब 7 प्रतिभागी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इनके नाम सना सुल्तान, अदनान शेख, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, लव कटारिया, विशाल पांडे, सना मकबूल हैं। कम वोट मिलने के कारण दीपक चौरसिया घर से बाहर हो गए। ये चर्चा जोरों पर भी थी इस वीक डबल एविक्शन होगा और अचानक पूरा का पूरा गेम पलट गया और 2 जगह की 3 कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। एक साथ 3 कंटेस्टेंट के बाहर होने से बिग बॉस ओटीटी 3 के घरवाले भी चौंक गए।

Bigg Boss OTT 3 का फिनाले

बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले की ओर बढ़ रहा है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो का फिनाले 4 अगस्त को होगा। वहीं, इस बार टॉप 5 तीन में सना मकबूल, रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और अरमान मलिक को देखा जा रहा है। बता दें कि इस बार विनर को 25 लाख रुपए प्राइज मनी मिलेगी। बता दें कि बिह बॉस ओटीटी 3 इस साल 21 जून को शुरू हुआ था। अब मेकर्स इसके फिनाले की तैयारी कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें...

अक्षय की सरफिरा की 10 दिन की कमाई से ज्यादा Bad Newz का 1stWeek बिजनेस

46 में 26 की दिखती हैं संजय दत्त की बीवी, ऐसे मेंटेन किया परफेक्ट फिगर

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन