Hindi

46 में 26 की दिखती हैं संजय दत्त की बीवी, ऐसे मेंटेन किया परफेक्ट फिगर

Hindi

46 साल की हुईं मान्यता दत्त

मान्यता दत्त 46 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1948 में मुंबई में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं मान्यता के परफेक्ट फिगर और फिटनेस का राज के बारे में।

Image credits: instagram
Hindi

मान्यता दत्त करती है रेग्युलर वर्कआउट

मान्यता दत्त रेग्युलर जिम में वर्कआउट करती हैं। वे डिफरेंट एक्सरसाइज कर जमकर पसीना बहाती हैं। साथ ही हेल्दी डाइट प्लान भी फॉलो करतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मान्यता दत्त करती हैं यह एक्सरसाइज

मान्यता दत्त जिम में केबल क्रॉस ओवर्स वर्कआउट करती हैं। इससे पीठ और कंधे की मांसपेशियों एक्टिव रहती है और फ्रेश फील होता है।

Image credits: instagram
Hindi

मान्यता दत्त का वर्कआउट रूटीन

मान्यता दत्त जिम में एक जैसी एक्सरसाइज की जगह हर दिन अलग-अलग एक्सरसाइज करने में विश्वास करती हैं। इससे उनकी पूरी बॉडी फिट रहती है।

Image credits: instagram
Hindi

जंक फूड से दूर रहती है मान्यता दत्त

मान्यता दत्त अपने परफेक्ट फिगर को मेंटेन रखने और फिट रहने के लिए जंक फूड से दूर रहती हैं। वे हेल्दी और लिमिटेड खाना पसंद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2008 में की थी मान्यता-संजय दत्त ने शादी

आपको बता दें कि संजय और मान्यता दत्त ने 2008 में शादी की थी। 2010 में मान्यता जुड़वा बच्चों की मां बनी थी। उनके बेटे का नाम शाहरान और बेटी का नाम इकरा है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या है मान्यता दत्त का असली नाम

मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख है। फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम सारा खान रखा था। फिर प्रकाश झा ने अपनी फिल्म गंगाजल के लिए उन्हें मान्यता नाम दिया।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप रहा मान्यता दत्त का फिल्मी करियर

मान्यता दत्त का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा। उन्होंने फिल्मों में ज्यादातर आइटम नंबर ही किए। वे देशद्रोही, गंगाजल, लवर्स लाइक अस जैसी फिल्मों में नजर आईं।

Image credits: instagram

Janhvi Kapoor के पास है इस टेंशन का इलाज, स्टार किड्स ले सकते हैं सलाह

इन दो रिलेशन की वजह से RK बने Casanova और Cheater, कहा-अब तो यही पहचान

विक्की कौशल की 7 सबसे कमाऊ फ़िल्में, पहले ही दिन Bad Newz भी हुई शामिल

तब्बू ने 22 साल से क्यों नहीं किया शाहरुख़ खान संग काम? खुद बताई वजह