Ajaz Khan ने लोकेशन शेयर कर Elvish Yadav को दी खुली चुनौती,KRK भी कूदे विवाद में

Published : Jul 21, 2024, 02:42 PM ISTUpdated : Jul 21, 2024, 02:49 PM IST
Elvish Yadav Ajaz Khan controversy

सार

Bigg Boss OTT 2 विनर एल्विश यादव रेव पार्टियों में सांप का ज़हर सप्लाई करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं। अब एल्विश और एजाज खान एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर गाली-गलौच करके देख लेने की धमकी दे रहे हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ajaz Khan challenged Elvish Yadav । बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 ( Bigg Boss OTT season 2 ) के विनर एल्विश यादव का 
का विवादों से गहरा नाता रहा है।  वे सोशल मीडिया के सबसे कंट्रोवर्सियल शख्स में शुमार किए जाते हैं । रेव पार्टियों में सांप का ज़हर सप्लाई करने के मामले में एल्विश आरोपी बनाए गए हैं। अब वे  एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

बिग बॉस के एक्स कंटस्टेंट के बीच बढ़ा विवाद

ताजा मामले में  एल्विश यादव ने हाल ही में दिल्ली और हरियाणा के यूट्यूबर्स को धमकी देने के लिए बिग बॉस सीजन 7 फेम एजाज खान को आड़े हाथों लिया था ।  इसके बाद एजाज खान ने उन्हें अपनी लोकेशन शेयर करके आमने -सामने मुकाबला करने की बात कही है।  वहीं इस विवाद में  स्वयंभू क्रिटिक्स कमाल आर खान ( Kamaal R Khan ) की  एंट्री हो गई है, उन्होंने एजाज खान का एक वीडियो शेयर किया है । 

केआरके ने शेयर की एजाज खान की धमकी वाला वीडियो

कमाल आर खान द्वारा एक्स ( पहले ट्विटर ) पर शेयर किए गए वीडियो में, एजाज खान बेहद रफ लैंग्वेज में एल्विश और एक अन्य यूट्यूबर रजत दलाल को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं । दरअसल ये वीडियो उस क्लिप का जबाव है जो रजत दलाल और एल्विश यादव  के अकाउंट से शेयर किया गया था। इसमें  एजाज खान को सीधी चुनौती दी गई थी। उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया था।

रजत दलाल, एल्विश यादव के वीडियो पर एजाज खान का चढ़ा पारा

इसका जबाव देते हुए एजाज खान ने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें कह रहे हैं कि वे जेडब्ल्यू मैरियट होटल में उनका इंतजार कर रहा था, लेकिन वे नहीं आए। एजाज़ ने एल्विश की ऑनलाइन आर्मी और सपोर्टस को भी चैलेंज किया है। उन्होंने यादव का मज़ाक उड़ाते हुए उनसे पूछा, “कहाँ हैं तुम्हारा बाप ?” वीडियो शेयर करते हुए केआरके ने लिखा, “अबे @एल्विशयादव ये तेरा एबीबीए जी एजाज खान मैरियट होटल, जुहू में आपका इंतजार कर रहा था। जाकर आमने सामने बात कर ।”

NOTE-  एल्विश यादव, रजत दलाल और एजाज खान द्वारा अपने  इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में गाली, गलौच और रफ लैंग्वेज की वजह से ये पोस्ट इस खबर में शेयर नहीं किए जा सकते हैं।  

ये भी पढ़ें- 

BBOTT 3: कौन है वो सबसे तगड़ा कंटेस्टेंट जो हुआ घर से आउट, ये भी डेंजर जोन में

 

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे