'बालिका वधू' फेम Avika Gor ने इस शख्स से कर ली गुपचुप शादी, ऐसे किया खुलासा

अविका गौर ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली है। इसका उन्होंने खुद खुलासा किया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस अविका गौर आज कल अपनी लव लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। हाल ही में अविका, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान भारती सिंह ने अविका से पूछा कि वो शादी कब करने वाली हैं, जिसका अविका ने काफी मजेदार जवाब दिया।

अविका ने इस शख्स से कर ली है शादी

Latest Videos

अविका गौर ने कहा, 'मैं और मिलिंद चंदवानी एक-दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे हैं। मिलिंद हमारी इंडस्ट्री से नहीं हैं। वो जॉब करते हैं, इसके अलावा वो एक एनजीओ भी चलाते हैं। हमारा रिश्ता जब शुरू हुआ तो हम शुरुआत के 6 महीने सिर्फ दोस्त बनकर रहे। रिश्ते में कभी भी जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए। फिर 6 महीने बाद मिलिंद ने मुझे प्रपोज किया। मिलिंद इतने अच्छे हैं कि मैं अपने दिमाग में उनसे शादी कर चुकी हूं। मेरा तो यही मन करता है कि मैं उनसे अभी शादी कर लूं, लेकिन मिलिंद बोलते हैं कि तुम्हें अभी समय लेना चाहिए, क्योंकि हमारी एज में काफी डिफरेंस है। मैंने तो मिलिंद से मन ही मन में शादी कर ली है।' इसके बाद अविका ने कहा कि हालांकि, अभी हमारी शादी में समय है।

18 साल बड़े एक्टर को भी डेट कर चुकी हैं अविका

आपको बता दें अविका गौर ने 'श्श्श्श्श... कोई है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें असली फेम 'बालिका वधू' में आनंदी के रूप में मिला। इस शो के बाद अविका ने कई फिल्मों में भी काम किया। अविका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिलिंद चंदवानी से पहले उनका नाम मनीष रायसिंघन से जुड़ा था, जो अविका से 18 साल बड़े थे। हालांकि, अविका ने इन खबरों को हमेशा अफवाह बताया था।

और पढ़ें..

सुपरस्टार्स के 8 सबसे बड़े कटआउट, ऊंचाई इतनी कि बन जाएं 10 से 21 मंजिला बिल्डिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता