
टीवी। टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह आज छोटे पर्दे का जाना पहचाना नाम है। कई टीवी सीरियल्स में अब तक वे काम कर चुकी हैं। इस सफलता के लिए उन्होंने दिनरात मेहनत और संघर्ष किया है। जोश इन्फ्लूएंजर और टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह को आज इंडस्ट्री में 13 साल हो चुके हैं। टीवी सीरियर ‘दीया और बाती हम’ में उनके किरदार को लोगों ने खासा पसंद किया जिसके बाद उन्होंने सफलता को छू लिया।
संघर्षपूर्ण रहा जमशेदपुर से मुंबई तक का सफर
पूजा सिंह मूलत: टाटानगर जमशेदपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वह पुणे यनिवर्सिटी से 12वीं कर रही थी से तब मैं जहां पीजी में रहती थी वहां की आंटी और फ्रेंड्स ने कहा कि टीवी और मॉडलिंग के लिए ट्राइ करना चाहिए। डेली सोप वाली बहू के रोल मुझे सूट करेंगे। क्योंकि मुझे कैमरा बचपन से ही पसंद था इसलि मैंने कई जगह ऑडिशन भी दिए। इसके लिए मैं मुंबई-पुणे रोज अप-डाउन किया करती थी।
पढ़ें काम को तरस रहे YRKKH के ये 8 STARS, 3 तो सालों से बैठे हैं बेकार
कई ऑडिशन में शॉर्टलिस्ट हुई पर बात नहीं बनी
पूजा सिंह ने कहा कि उन्होंने कई ऑडिशन दिए। कुछ टीवी शो और सीरियल के लिए वह शॉर्टलिस्ट भी हुईं लेकिन फिर कुछ कॉल नहीं आई। कई बार निराशा हाथ लगी लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि मुंबई को ही अपना घर बनाना है। आखिरकार सबसे पहले सीरियल 'सूर्या' में उन्हें ब्रेक मिला और उनकी गाड़ी चल पड़ी। इसके बाद और ऑफर आने लगे। सूर्या के बाद उन्हें 'आसमां से आगे', 'जय जय बजरंग बली', ‘हाउसवाइफ है सब जानती है’ और दीया और बाती में काम करने का मौका मिला।
दीया और बाती से चमकी किस्मत
टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह ने कहा कि शुरुआत में कई सीरियल्स करने के बाद भी उन्हें टीवी इंडस्ट्री में कम पहचान मिल पाई थी क्योंकि डेली सोप ही ज्यादा चर्चित होते हैं। फिर दीया और बाती सीरियल में उन्हें अभिनय का मौका मिला। सीरियल की सफलता के साथ ही टीवी इंडस्ट्री में उन्हें पहचान मिली और उन्होंने सफलता का स्वाद चखा।
पूजा कहती हैं- अच्छी बहू के सारे गुण मुझमे
टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह कहती हैं कि मैं अपनी लाइफ अपने अंदाज में जीना पसंद करती हूं लेकिन इसके बाद भी घर की अच्छी बहू के सारे गुण उनमें हैं। वह कहती हैं कि वह मुंबई में अकेली फ्लैट में रहती हूं। घर की सफाई से लेकर खाना पकाना, मार्केट से सामान लाना आदि सारे घरेलू काम भी खुद ही करती हूं। इसके लिए कोई कामवाली नहीं लगा रखा है। काम के साथ घर भी मैनेज करती हूं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।