BBOTT 3: कौन है वो सबसे तगड़ा कंटेस्टेंट जो हुआ घर से आउट, ये भी डेंजर जोन में

Bigg Boss OTT 3.बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड का वार में इस बार दीपक चौरसिया को सबसे कम वोट मिलने के कारण एविक्ट कर दिया गया। मिस्टर फैजू और एल्विश यादव भी गेस्ट के रूप में शो में पहुंचेंगे। जानिए इस वीकेंड का वार की पूरी खबर।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क.विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) इन दिनों हरेक की पसंद बना हुआ है। मेकर्स दर्शकों में एक्साइटमेंट भरने के लिए शो के प्रोमो जारी करते रहते हैं। इससे आगामी शो के एपिसोड की जानकारी मिलती रहती हैं। इसी बीच अनिल कपूर के शो के वीकेंड का वार से जुड़ी एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। बता दें कि वीकेंड का वार में एलिमिनेशन हुआ और इस बार जो कंटेस्टेंट बाहर हुआ, उसका नाम सुनकर हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि सबसे कम वोट मिलने की वजह से स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कहे जाने वाले दीपक चौरसिया ( Deepak Chaurasia) बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से एविक्ट हो गए हैं। #BiggBoss_Tak ने ट्वीट कर दीपक के बाहर होने की जानकारी शेयर की है।

 

Latest Videos

 

Bigg Boss OTT 3 एलिमिनेशन में कौन था बॉटम 2

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस वीकेंड का वार में काफी कुछ धमाका देखने को मिला। आपको बता दें कि इस वीक एलिमिनेशन के लिए 7 प्रतिभागियों के नाम सामने आए थे। इनमें अरमान मलिक, लव कटारिया, विशाल पांडे, सना मकबूल, सना सुल्तान, अदनान शेख और दीपक चौरसिया थे। वोटिंग के बाद सामने आए रिजल्ट में देखा गया कि दीपिका चौरसिया और सना सुल्तान बॉटम 2 में हैं। अब दर्शकों के मन में ये खलबली मची थी कि आखिर कौन बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से एविक्ट होगा। बताया जा रहा है कि दीपक चौरसिया को सबसे कम वोट मिले और उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा। हालांकि, खबर है कि इस बार डबल एविक्शन होगा। दीपक के अलावा दूसरा कौन है जो घर से आउट होने वाला है, यह जानने के लिए रविवार को वीकेंड का वार देखना पड़ेगा। वैसे, सना सुल्तान का नाम डेंजर जोन में है।

 

 

फैजल शेख-एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 3 के गेस्ट

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड का वार में इस बार मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख और एल्विश यादव बतौर गेस्ट बनकर शो में पहुंचने वाले हैं। मेकर्स ने शो का वीकेंड का वार का प्रोमो कुछ मिनट पहले ही जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सामने आए प्रोमो में एल्विश और फैजल आपस में भिड़ते भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, दोनों अदनान शेख के गेम को लेकर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते दिख रहे हैं।

कब है Bigg Boss OTT 3 का फिनाले

सामने आ रही खबरों की मानें तो Bigg Boss OTT 3 का फिनाले अगस्त के पहले वीक में होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये फिनाले 4 अगस्त को होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो के विनर को 25 लाख रुपए प्राइज मनी मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें...

अगस्त में हॉरर-कॉमेडी का डबल डोज, 5 में से 3 फिल्मों में होगा महाक्लैश

क्या तीसरी बार पापा बनने वाले हैं अक्षय कुमार! पत्नी ने दिया BIG HINT

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास