विक्की जैन की मां ने बहूरानी अंकिता लोखंडे की लगाई क्लास, नेशनल टेलीविजन पर ऐसे सुनाईं बातें, देखें Video

Published : Nov 25, 2023, 05:07 PM ISTUpdated : Nov 26, 2023, 03:45 PM IST
Vicky Jain

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की जैन की मां अंकिता लोखंडे को खरी खोटी सुना रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के पॉपुलर रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच कई लड़ाई झगड़े देखने को मिले। यहां तक कि अंकिता ने विक्की को मारने के लिए चप्पल तक उठा ली थी। ऐसे में अब शो में अंकिता और विक्की की मां शो में आने वाली हैं। खास बात तो यह है कि इस दौरान अंकिता की सास उन्हें खरी खोटी सुनाती हुई नजर आईं।

विक्की की मां ने बहूरानी अंकिता से ऐसे जताई नाराजगी

दरअसल हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें विक्की और अंकिता अपनी मम्मी को देखकर इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद अंकिता अपनी मां से कहती हैं, 'आई लव यू मां, आई मिस यू मां।' वहीं विक्की रोते हुए कहते हैं, 'मां मुझे सब लोग बहुत गलत समझते हैं।' फिर विक्की की मम्मी दोनों कहती हैं, 'तुम्हारी घर पर कभी नहीं लड़ाई हुई, और यहां तुम कितने गंदे तरीके से लड़ते हो। जब तुम लोग मिलते हो तो प्यार से मिलो एक दूसरे के लिए प्रेम रखो। बताओ थप्पड़ मार रही है, चप्पल फेंक रही है।' इसपर अंकिता कहती हैं, 'मां मैं हूं न सब संभाल लूंगी।' अंकिता की यह बात सुनने के बाद विक्की की मां कहती हैं, 'नहीं संभाल रही हो न।' यह सुनने के बाद अंकिता का मूंह बन जाता है।\

 

यूजर्स कर रहे तरह-तरह से रिएक्ट

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि इस एपिसोड में और क्या-क्या खास होने वाला है। जहां एक फैन ने लिखा, 'सासु मां हमेशा की तरह सासु मां वाली चीजें ही कर रही हैं।' दूसरे ने लिखा, 'हर चीज के लिए अंकिता को दोष देना बंद करो, यह बहुत ज्यादा हो रहा है। बहू का चप्पल मरना दिख रहा है, बेटे की हरकतें नहीं दिखीं, उसकी लंबी जुबान नहीं दिखी कैसे वो अपनी पत्नी को ट्रीट कर रहा है वो नहीं दिखा, यार बेटे की तरफ लेना ठीक है पर पहले उसकी हरकतें तो देखो।

आपको बता दें शो में एंटर करने के बाद से ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस के घर के अंदर अलग-अलग मुद्दों पर बहस और लड़ाई करते हुए नजर आते हैं।

और पढ़ें..

ऐसी थी पत्नी की डिमांड, साउथ सुपर स्टार को हो गई थी Hrithik Roshan से नफरत

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?