KBC 15: 5वीं के बच्चे ने अमिताभ बच्चन से लड़कियों पर क्रश को लेकर पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Kaun Banega Crorepati 15. अमिताभ बच्चन को गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में इन दिनों किड्स जूनियर वीक चल रहा है। शो की हॉट सीट पर एक से बढ़कर एक बच्चे बैठ रहे हैं और अच्छी खासी रकम जीतकर जा रहे हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क.अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) हमेशा से पॉपुलर रहा है। शो आजकल भी घर-घर में पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इन दिनों शो में किड्स जूनियर वीक चल रहा है। हॉट सीट पर बैठकर किड्स कंटेस्टेंट्स काफी धमाल मचा रहे हैं। बीती रात यानी गुरुवार के एपिसोड में गुजरात, वडोदरा के अत्युक्त बेहुरे, जो पांचवीं कक्षा के छात्र हैं, हॉटसीट पर बैठे। इस दौरान अत्युक्त ने होस्ट से एक सवाल पूछा कि उनका कितनी लड़कियों पर क्रश है, इस पर बिग बी मजेदार सवाल देकर सभी को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया।

अमिताभ बच्चन ने खेला फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड

Latest Videos

कौन बनेगा करोड़पति 15 के न्यू एपिसोड में, रोलओवर कंटेस्टेंट अर्जुन के बाहर होने के बाद अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला। गुजरात के वडोदरा के अत्युक्त बेहुरे, जो पांचवीं कक्षा के स्टूडेंट हैं, हॉटसीट पर बैठे हैं। अत्युक्त को कोरियाई फिल्में देखना पसंद है और वह भाषा को थोड़ा-बहुत जानते भी हैं। वे नेवी में शामिल होना चाहते हैं। गेम में वह पहले कुछ सवालों का सही जवाब देते है और दूसरों के लिए लाइफलाइन का उपयोग करते हैं। गेम छोड़ने से पहले वह 25 लाख रुपए जीत कर गए।

बिग बी ने खेला अत्युक्त बेहुरे के साथ गेम

अत्युक्त बेहुरे हॉटसीट पर बैठे। बिग बी ने उनके साथ गेम शुरू किया और 1000 रुपए के लिए सवाल पूछा- क्रिकेट में, अंपायर इनमें से किस फैसले का संकेत देने के लिए अपने कंधे से ऊपर हाथ उठाता है? A. आउट, B. चार रन, C. डेड बॉल, D. नो बॉल। अत्युक्त ऑप्शन A चुनते है, जो सही होता है। इसी बीच बिग बी उनकी रिपोर्ट कार्ड पढ़कर बताते हैं कि वह नौसेना में शामिल होना चाहता है और कहता है- "मैं थोड़ा डरपोक हूं, इसलिए मैं सोल्जर नहीं बनूंगा। मुझे ऊंचाई से डर लगता है इसलिए मैं एयरफोर्स में शामिल नहीं होऊंगा। नेवी में, मैं पानी के बीच में रहूंगा इसलिए यह कम जोखिम भरा है।" फिर बिग बी रिएक्ट करते हुए कहते हैं-"क्या तर्क लेकर आते हैं बच्चे।" गेम आगे बढ़ता है और अत्युक्त 6.40 लाख के सवाल पर अटक जाते हैं और ऑडियंस पोल यूज करते हैं और जीत जाते हैं।

अमिताभ बच्चन ने दिया मजेदार जवाब

अत्युक्त की बहन से बिग बी को पता चला कि कई लड़कियां उन पर फिदा हैं। अत्युक्त बिग बी से कहता है- मुझे वापस स्कूल भी जाना है। इसके बाद वह बिग बी से पूछता है- आपको कितनी लड़कियों पर क्रश था? बिग बी जवाब देते हैं- "दुनिया में जितनी भी लड़कियां होती हैं, उन सब पर क्रश होता है क्योंकि सभी खूबसूरत है। जितनी भी महिलाएं बैठी हैं सब पर क्रश है। जितने पुरुष बैठे हैं, वो सब मित्र हो गए।" बिग बी का मजेदार जवाब सुनकर सभी ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। आपको बता दें कि अत्युक्त 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाया और गेम क्विट कर दिया। वे अपने साथ 25 लाख रुपए लेकर गए। 50 लाख रुपए के लिए सवाल था- पहली सेलिब्रिटी कौन थीं जिनके नाम पर बार्बी डॉल बनाई गई थी? A. एन्या, B. ट्विगी, C. श्रीम्पटन, D. चेर। सही जवाब ऑप्शन B होता है।

ये भी पढ़ें...

Top 8 TV Shows में आएगा भयानक ट्विस्ट, इन 2 सीरियलों मचेगा कोहराम

8 साल पहले चलते शो को छोड़ इस शख्स संग लिए थे तारक मेहता की दयाबेन ने 7 फेरे, PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल