सलमान खान ने Bigg Boss 17 के घर में इन 2 मास्टर माइंड की ठिकाने लगाई अक्ल, बरसे जमकर

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar. बिग बॉस 17 में आने वाले वीकेंड का वार जबरदस्त होने वाला है। शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है जिसमें होस्ट सलमान खान, विक्की जैन और मुनव्वर की अक्ल ठिकाने लगाते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17), जिसे सलमान खान (Salman Khan) होस्ट कर रहे हैं, इस वक्त घर-घर में फेमस हो रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच नोंक-झोंक, लड़ाई-झगड़ा और हाथापाई, सब यहां देखने मिल रहा है। शो को अच्छी टीआरपी मिलने के कारण मेकर्स अब इसमें और ज्यादा ट्विस्ट लाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। बता दें कि आने वाले वीकेंड का वार में दर्शकों को एक बार फिर सलमान खान का गुस्से वाला रूप देखने को मिलने वाला है। इस बार वे घर के सदस्यों को कठपुतली के रूप में नचाने वाले मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui) और विक्की जैन (Vicky Jain) की अक्ल ठिकाने लगाते नजर आएंगे।

 

Latest Videos

 

बिग बॉस 17 का नया प्रोमो

द खबरी ने ट्विटर पर बिग बॉस 17 का नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें जहां सलमान खान घरवालों से बातचीत कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के फेवरेट ओरी की बिग बॉस के घर में एंट्री भी देखने को मिल रही है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान घरवालों के साथ बातचीत की शुरुआत विक्की जैन के साथ करते हैं। वह सना सैयद खान और विक्की जैन को लेकर कहते हैं दोनों आजकल हाथ पकड़ के बैठे होते हैं। तब अंकिता लोखंडे कहती हैं कि कौन किसका हाथ पकड़ रहा सर, उन्हें कुछ नहीं मालूम। फिर सलमान घरवालों को डांटते है कि क्यों सभी घरवाले विक्की और मुनव्वर की कठपुतली बन रहे हैं। सलमान दोनों को फटकार लगाते हुए कहते हैं इन दोनों के रिश्ते सच्चे नहीं है।

ओरी की बिग बॉस 17 में एंट्री

न्यू प्रोमो में सलमान खान बिग बॉस 17 में ओरी की एंट्री कराते भी नजर आ रहे हैं। ओरी का पूरा नाम ओरहान अवातमणि है, जो बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के खास दोस्त हैं। सलमान उनका परिचय कराते हैं। ओरी बिग बॉस के घर में रहने के लिए अपने साथ 7-8 बैग्स लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर सलमान भी हैरान रह जाते है। वे ओरी से कहते कि हम बिग बॉस के घर में लोगों को सम्मान के साथ भेजते हैं आपको सामान के साथ भेज रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

Top 8 TV Shows में आएगा भयानक ट्विस्ट, इन 2 सीरियलों मचेगा कोहराम

8 साल पहले चलते शो को छोड़ इस शख्स संग लिए थे तारक मेहता की दयाबेन ने 7 फेरे, PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |