GHKPM Spoiler: सवि करेगी इस शख्स का पर्दाफाश, ईशान को लगेगा जोरदार झटका

Published : Nov 23, 2023, 04:21 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

सार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler. गुम है किसी के प्यार में टीवी शो सबका फेवरेट बना हुआ है। शो में इन दिनो काफी मजेदार मोड़ पर है। वहीं, आने वाला एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि सवि अक्का साहेब को एक्सपोज करने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीवी सीरियल फिलहाल घर-घर में देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है। शो में लीप के बाद सावी का किरदार भाविका शर्मा निभा रही है जबकि ईशान का किरदार शक्ति अरोड़ा प्ले कर रहे हैं। शो का मौजूदा ट्रैक काफी दिलचस्प है क्योंकि भोसले इंस्टीट्यूट में इन दिनों फेस्ट चल रहा है। सभी स्टूडेंट्स अपनी-अपनी टीम के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं और अपना टैलेंट दिखा रहे हैं।

सुरेखा को पसंद नहीं सवि

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सुरेखा यानी अक्का साहेब को सवि बिल्कुल पसंद नहीं और वो उससे नफरत करती है। वह नहीं चाहती कि सवि पेंटिंग प्रतियोगिता जीते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सुरेखा, सवि की पेंटिंग खराब कर देती है। जब प्रतियोगिता में जज सभी की पेटिंग देखने आते हैं तो सवि की पेटिंग खराब होने की वजह से जज उसकी टीम को कोई मार्क नहीं देते हैं। इस बात से सवि की टीम ही नहीं बल्कि ईशान भी बहुत अपसेट हो जाता है। ईशान समझ नहीं पाता कि ऐसी गंदी हरकत कौन कर सकता है।

सवि कैसे करेंगी सुरेखा का पर्दाफाश

सवि को अपनी पेटिंग खराब होना बर्दाश्त नहीं होता है और वो इसकी तह तक जाने की प्लानिंग करती है ताकि पता चल सके कि इसके पीछे किसका हाथ है। अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि सवि कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी और देखेगी कि सुरेखा ही है वो जिसने उसकी पेंटिंग को खराब किया है। जब ईशान को इस बात का पता चलता है कि सुरेखा इस हद तक गिर गई है कि वह उसके एक स्टूडेंट द्वारा बनाई गई पेंटिंग को बिगाड़ने का प्रयास करेगी, तो उसे इस बात पर विश्वास नहीं होता है। सुरेखा उसे समझाने की तमाम कोशिशें करतीं हैं लेकिन ईशान बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है और आंखों में आंसू लेकर चला जाता है। फिर सुरेखा, ईशान की नजरों से गिर जाएगी और ये उसके लिए सबसे बड़ी हार होगी।

ये भी पढ़ें...

अनुपमा में 5 MAHA Twists, डिंपी को बचाने के लिए अनु बनाएगी यह प्लान

इस TV एक्टर ने खेती करने छोड़ी एक्टिंग, हुआ दिवालिया, तरसा पाई-पाई को

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज