High Drama: आक्रमक हुए अंकिता लोखंडे के पति, चढ़ा भयानक पारा, BB के घर में मचा कोहराम

Published : Nov 23, 2023, 01:26 PM ISTUpdated : Nov 23, 2023, 01:27 PM IST
Salman Khan Bigg Boss 17 Latest Update

सार

Salman Khan Bigg Boss 17 Latest Update. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे के पति काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में अब हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से झगड़ा करने और आपसी बहसबाजी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस की फटकार का भी घरवालों पर कोई असर नहीं हो रहा है। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी भयानक लग रहा है। प्रोमो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) का घातक रूप देखने को मिल रहा है। प्रोमो देखकर लगा है कि खाने को लेकर घर में हंगामा हो रहा है।

 

 

Bigg Boss 17 का नया प्रोमो

सलमान खान के बिग बॉस 17 में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में इस वक्त अंकिता लोकंडे के पति सबसे ज्यादा फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वे घर से अंदर जबरदस्त गेम खेल रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विक्की जैन का भयानक तरीके से पारा चढ़ा नजर आ रहे है। प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं विक्की गुस्से में आते हैं और सना सईद खान से कहते है- काम कर ले काम। तू यहां बैठकर बातें कर रही है खान नहीं दूंगा ना आज तो कोई बोलना मत। सना भी गुस्से में कहती हैं- ठीक है ना मत दो खाना। मैं नहीं धोऊंगी बर्तन, जाओ खाना बनाओ। ईगो उस लेवल का है कि किसी इंसान को भूखा रखेगा। फिर विक्की चिल्लाते हुए कहते है- अपने आपके लिए ईगो रखना पड़ता है। वरना लोग फायदा उठाते हैं। सना कहती हैं- आप मुझे भूखा रखने वाले कोई नहीं होते तो विक्की कहते हैं- मैं हूं और रखूंगा। शो में आगे क्या होगा ये देखने के लिए गुरुवार रात 10 बजे से एपिसोड देखना होगा।

बिग बॉस 17 में होगी ढेरों वाइल्ड कार्ड एंट्री

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में मेकर्स बिग बॉस 17 में ट्विस्ट लाने के लिए घर के अंदर कई वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ड्रामा क्विन राखी सावंत अपने एक्स पति आदिल दुर्रानी के साथ शो में एंटर होने वाली है। इसके अलावा शो अनुपमा की एक एक्ट्रेस भी बिग बॉस के घर में हंगामा करने वाली है।

ये भी पढ़ें...

इस TV एक्टर ने खेती करने छोड़ी एक्टिंग, हुआ दिवालिया, तरसा पाई-पाई को

GHKKPM Twists: सवि-ईशान कैसे पलटेंगे गेम? मजेदार होगा अपकमिंग एपीसोड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?