Top 8 TV Shows में आएगा भयानक ट्विस्ट, इन 2 सीरियलों मचेगा कोहराम
TV Nov 24 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है अर्ल्ट
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अभिरा और अरमान आमने-सामने होंगे। अरमान-अभिरा को किस्मत एक साथ लाएगी, जो दोनों की जिंदगी बदल देगी।
Image credits: instagram
Hindi
अनुपमा स्पॉइलर
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में बा को अनुज के लिए खाना बनाते देख मालती देवी को जलन होगी। वह लीला के साथ कॉम्पिटिशन करना चाहेगी और यही से शुरू होगी दोनों में जंग।
Image credits: instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट
गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में दूर्वा, सवि के खिलाफ प्लानिंग करेंगी। वो कॉम्पिटिशन में सवि को गिरा देगी है। फिर ईशान उसकी मदद करने के लिए दौड़ेगा।
Image credits: instagram
Hindi
इमली में आएगा ट्विस्ट
इमली के अपकमिंग एपिसोड में अगस्त्य इमली से परेशान हो जाएगा। रात में इमली को एक सपना आएगी जिसमें कोई उसे और अगस्त्य को मारने की कोशिश करता दिखेगा। इमली अगस्त्य की जान बचाने दौड़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
तेरी मेरी डोरियां में ड्रामा
तेरी मेरी डोरियां में साहिबा कीरता से मिलेगी और उसे अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बताएगी। वीर उनकी बात सुनेगा और कोच की पिटाई करेगा। फिर वीर-साहिबा प्यार का इजहार करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
चांद जलने लगा स्पॉइलर
चांद जलने लगा में तारा अपनी जान बचाने के लिए मलिक को धन्यवाद देगी। वो डॉक्यूमेंट देखेगी और उसे पता चलेगा कि मलिक ही उसका देव है। फिर पलटेगा गेम।
Image credits: instagram
Hindi
कुंडली भाग्य अर्ल्ट
कुंडली भाग्य में राजवीर एक एजेंडे के साथ लूथरा कंपनी में शामिल होगा लेकिन करण उसकी प्लानिंग बर्बाद कर देगा। वह शौर्य के ऊपर राजवीर को प्रायोरिटी देगा।
Image credits: instagram
Hindi
काव्या-एक जज्बा एक जुनून टर्न
काव्या एक जज्बा एक जुनून में आदि देखता है कि काव्या के पास अच्छे कार्ड हैं और वह उसे बेवकूफ बनाने की कोशिश करेगा। वह उस पर कमेंट करेगा और उसे ब्लफमास्टर कहेगा। फिर काव्य चाल चलेगी।