सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रुपाली गांगुली को एक फैन देवी की तरह पूज रही है और उनके पैरों को छूती नजर आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस 'अनुपमा' (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्हें देखकर वहां पर एक फीमेल फैन आ गई और वो खुद पर कंट्रोल नहीं कर सकी। ऐसे में वो सीधे रुपाली के पैरों में गिर गई, इसके बाद उन्हें गले लगाने लगीं और फिर हाथ पकड़कर खुशी से उछलने लगती है। इसके बाद वो कहती है, 'मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं'। इसके बाद रुपाली कहती हैं कि इतना प्यार देने के लिए थैंक यू। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह से रिेएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रुपाली बहुत अच्छी हैं। उन्होंने कितने प्यार से उस फैन को गले लगा रखा है। वहीं उनके इस व्यवहार की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
और पढ़ें…
जानिए परिणीति चोपड़ा ने शादी के दिन कैसे किया राघव चड्ढा से प्यार का इजहार