करण कुंद्रा ने एयरपोर्ट पर तेजस्वी प्रकाश को दिया ऐसा सरप्राइज, जिसे देख खुशी से फूली नहीं समाई एक्ट्रेस

करण कुंद्रा ने एयरपोर्ट पर तेजस्वी प्रकाश को दिया ऐसा सरप्राइज, जिसे देख खुशी से फूली नहीं समाई एक्ट्रेस

Published : Sep 13, 2023, 12:35 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग पैपराजी को खरी खोटी सुना रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों बिग बॉस 15 के दौरान एक दूसरे के करीब आए और तब से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश अकेली एयरपोर्ट से बाहर आती हैं। ऐसे में जब वो अपनी कार में जाती हैं, तो वो देखती हैं कि अचानक अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को देखती हैं। ऐसे में तेजस्वी प्रकाश अपनी खुशी को रोक नहीं पाती हैं, लेकिन इस दौरान पैपराजी उनकी गाड़ी के अंदर तक आ जाते हैं और उन्हें दरवाजे का गेट भी नहीं बंद करने देते हैं।  उसके बाद करण पैपराजी से मजाक करते हुए कहते हैं कि अंदर ही आ जाओ। अब करण-तेजस्वी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि पैपराजी को सेलेब्स की पर्सनल स्पेस का ध्यान रखना चाहिए।

और पढ़ें..

करीना कपूर ने किया खुलासा, बताया कपूर खानदान की महिलाएं क्यों नहीं करती फिल्मों में काम

03:33'हर एक्टर को मिले आपके जैसी नौकरी' जेठालाल ने किस हरकत को बता दिया बेवकूफी । TMKOC
01:09Viral Video : Isha Malviya को सताई इस शख्स की चिंता, ऑन कैमरा पूछ लिया हाल
01:09Viral Video : भारती सिंह ने इन लोगों से मांगी आधी सैलरी, महंगी पड़ गई ये डिमांड
01:01आधी रात को भारती सिंह ने किसे ऑफर की चाय और फिर ऐसे लिए मजे, WATCH VIDEO
01:05इवेंट में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे लूटी लाइमलाइट, एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर के दीवाने हुए लोग; देखें VIDEO
01:03एल्विश यादव ने इस वजह से रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा थप्पड़, देखें VIRAL वीडियो
01:01बिग बॉस 17 से बाहर आते ही बेकाबू भीड़ में फंसी अंकिता लोखंडे, वायरल Video में देखें एक्ट्रेस का कैसा हुआ हाल
00:44उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर लोगों का चकराया दिमाग, ट्रोलर्स बोले- अब और नहीं देखा जाता