सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोग पैपराजी को खरी खोटी सुना रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों बिग बॉस 15 के दौरान एक दूसरे के करीब आए और तब से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश अकेली एयरपोर्ट से बाहर आती हैं। ऐसे में जब वो अपनी कार में जाती हैं, तो वो देखती हैं कि अचानक अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को देखती हैं। ऐसे में तेजस्वी प्रकाश अपनी खुशी को रोक नहीं पाती हैं, लेकिन इस दौरान पैपराजी उनकी गाड़ी के अंदर तक आ जाते हैं और उन्हें दरवाजे का गेट भी नहीं बंद करने देते हैं। उसके बाद करण पैपराजी से मजाक करते हुए कहते हैं कि अंदर ही आ जाओ। अब करण-तेजस्वी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि पैपराजी को सेलेब्स की पर्सनल स्पेस का ध्यान रखना चाहिए।
और पढ़ें..
करीना कपूर ने किया खुलासा, बताया कपूर खानदान की महिलाएं क्यों नहीं करती फिल्मों में काम