सार
करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि कपूर खानदान की महिलाएं फिल्मों में काम क्यों नहीं करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करिश्मा के लिए इंडस्ट्री में आना काफी मुश्किल था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इंडस्ट्री के फेमस कपूर खानदान से आती हैं, जिसे अक्सर 'हिंदी सिनेमा का पहला परिवार' कहा जाता है। उनके दादा राज कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे पुराने एक्टर्स में से एक थे। पृथ्वीराज कपूर से लेकर ऋषि कपूर और अब रणबीर तक, हर पीढ़ी के शख्स ने हिंदी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इस फैमिली की बहू या बेटी को फिल्मों में नहीं देखा गया। कहा जाता था कि कपूर खानदान की किसी भी बेटी या बहू को फिल्मों में काम करने की आजादी नहीं थी, लेकिन करीना की बहन करिश्मा ने इस धारणा को तोड़ा और उन्होंने इस फैमिली की पहली एक्ट्रेस बनने का फैसला किया। वो एक स्टार बनकर उभरीं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने कपूर खानदान की महिलाओं को फिल्मों में काम न करने के पीछे की वजह बताई।
करीना कपूर ने की अपने पिता की तारीफ
करीना ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे पापा अब तक के सबसे अच्छे पिताओं में से एक रहे हैं। आपको बता दें करीना के पिता अभिनेता रणधीर कपूर हैं, जो राज कपूर के सबसे बड़े बेटे हैं। रणधीर और बबीता ने तब शादी की जब वो दोनों एक्टर्स थे, लेकिन शादी के बाद उनकी मां ने फिल्मों से दूरी बना ली। करीना ने बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि करिश्मा के लिए बॉलीवुड में आना कठिन था, क्योंकि वो पहली कपूर खानदान की पहली महिला थीं, जिन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और कपूर महिलाओं के अभिनेता नहीं होने के मिथक को तोड़ा। करिश्मा ने 1991 में प्रेम कैदी से डेब्यू किया था।
करिश्मा कपूर के लिए एक्ट्रेस बनना था मुश्किल
करीना कपूर ने कहा, 'करिश्मा के समय में यह मुश्किल था क्योंकि वो कपूर खानदान की पहली महिला थीं, लेकिन यह कहना गलत होगा कि मेरे पिता ने उनका सपोर्ट नहीं किया। अब भी, अगर वो मुझे फोन करते हैं और उन्हें पता होता है कि मैं शूटिंग कर रही हूं, वो कहते हैं कि अरे नहीं, ठीक है, अपने काम पर फोकस करो। वो बेहद खुले विचारों वाले हैं, ोह हमेशा से ही हर चीज में बहुत अच्छे रहे हैं। मेरे पिता अपने समय से बहुत आगे थे।'
करीना ने बताई कपूर खानदान की महिलाएं क्यों नहीं करतीं फिल्मों में काम
कपूर खानदान की महिलाएं पहले फिल्मों में काम नहीं करती थीं। इस बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, 'वो समय अलग था। 1970 के दशक में चीजें अलग थीं क्योंकि समय अलग था। जब उनकी शादी हुई तो उन्होंने वास्तव में कभी काम नहीं किया, लेकिन मुझे खुशी है कि मेरे पिता समय के साथ आगे बढ़े क्योंकि यह इसी के बारे में है। आपको अपने बच्चों के लिए खुद को बदलते रहना चाहिए। यह बहुत जरूरी है।'
और पढ़ें..
भारती सिंह हैं नेशनल लेवल राइफल शूटर, 15 साल बाद कॉमेडियन ने ऐसे शुरू की प्रैक्टिस