शूटिंग के दौरान फटा पवित्रा पुनिया का ब्लाउज, भरी सभा में oops मोमेंट का शिकार हुईं एक्ट्रेस

Published : Oct 24, 2023, 12:15 PM IST
Pavitra Punia

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पवित्रा पुनिया का शूटिंग के दौरान ब्लाउज फट जाता है और वो oops मोमेंट का शिकार हो गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया अपने दमदार किरदारों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसके जरिए उन्होंने बताया कि उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे वो काफी सहम गईं। दरअसल पवित्रा शो 'इश्क की दास्तान-नागमणि' में एक सीन शूट कर रही थीं। इस सीन की शूटिंग के दौरान वो गिर गईं और उनका ब्लाउज पीछे से फट गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत झुककर अपने सीने में हाथ रख लिया।

पवित्र ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

अब इस घटना की वीडियो शेयर कर पवित्र ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा। पवित्र ने लिखा, 'पहली बार 'वार्डरोब मालफंक्शन' नाम की चीज का अनुभव हुआ। मैं लकी हूं कि मैं बच गई और इस डरावनी घटना के जरिए मुझे पता चला कि मेरे क्रू मेंबर्स की पूरी यूनिट मुझसे कितना प्यार करती है, मैं इस पल के बारे में सोचकर बहुत ब्लेस्ड हूं। कैमरे बंद हो गए, और जो आवाजें मैं सुन सकती थी वो ये थीं कि 'कपड़ा लेके आओ जल्दी' और 'कैमरा कट करो' वे इधर-उधर भाग रहे थे और ये शब्द लड़कों के मुंह से आ रहे थे। मेरी कैमरा टीम ने झट से कैमरा बंद कर दिया। बेशक मेरा स्टाफ भी वहां था। पी.एस. - यह वीडियो मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे फोन पर रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन यह ऐसा निकला। बस इतना कहना चाहती थी कि सभी आदमी एक जैसे नहीं होते। फेक फेमिनिज्म को हटाएं और आइए इसे एक शक्ति के रूप में देखें।'

 

एजाज खान को डेट कर रही हैं पवित्रा पुनिया

पवित्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वो इस समय एजाज खान को डेट कर रहे हैं। दोनों के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस में हुई थी। दोनों काफी लंबे समय से लिव इन में रह रहे हैं। साथ में रहने का फैसला दोनों ने बिग बॉस के बाद ही किया था। कपल को सोशल मीडिया पर फैंस ने #pavijaj नाम दिया है।

और पढ़ें..

Bigg Boss 17: अब इन 3 कंटेस्टेंट पर लटकी घर से बेघर होने की तलवार, 1 तो दोबारा हुआ नॉमिनेट

PREV

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार