Bigg Boss 17 First Eviction: आखिर कौन है वो पहला कंटेस्टेंट जो सलमान खान के शो से हुआ OUT

Bigg Boss 17 First Eviction. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के पहले वीकेंड का वार में एविक्शन के तीन मेंबर नॉमिनेट हुए थे। मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नाविद सोले को नामांकित किया गया था। इनमें से कौन घर से बाहर गया आइए जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को शुरू हुए हफ्ताभर हो गया है। बिग बॉस 17 का पहला वीकेंड का वार भी काफी धमाकेदार रहा है। शनिवार को जहां होस्ट सलमान खान ने एक-एक कंटेस्टेंट की क्लास ली और उनकी पोल खोली वहीं, कुछ को फटाकारा भी। रविवार को वीकेंड का वार में कंगना रनोट पहुंची थी, जहां उन्हें प्रतिभागियों के साथ मस्ती मजाक किया और कुछ टास्ट भी खेले। इसी बीच शो का पहला एविक्शन भी देखने को मिला। आपको बता दें कि शो से बाहर जाने के लिए पहले एविक्शन में मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नाविद सोले नॉमिनेट हुए थे। आखिर इनमें से कौन घर से बेघर हुआ आइए जानते हैं।

Bigg Boss 17 में नॉमिनेट हुए थे 3 कंटेस्टेंट

Latest Videos

Bigg Boss 17 में पहले एविक्शन के लिए 3 कंटेस्टेंट्स को मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नाविद सोले को नामांकित किया गया था। सलमान खान ने शो खत्म होने के थोड़ी देर पहले बताया कि आखिर इस बार घर से बेघर कौन होने वाला है। सलमान ने बिना देरी किए मनारा चोपड़ा को बताया कि उन्हें सबसे कम वोट मिले है और उन्हें घर से जाना होगा। इसके पहले ही मनारा कुछ कहती सलमान ने बात को संभालते हुए कहा- रोना मत मनारा, मैं तो मजाक कर रहा था, आप कहीं नहीं जा रही हैं। ये सुनते ही मनारा का चेहरा खिल उठा। इसके बाद सलमान ने नाविद का नाम लिया और फिर कहा कि नाविद भी सेफ है। मनारा-नाविद के सेफ होते ही सबको लगा कि अभिषेक कुमार घर से बाहर जा रहे हैं। सलमान ने सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए कहा कि चूंकि ये पहला वीक है इसलिए किसी को भी घर से बाहर नहीं भेजा जाएगा। ये सुनते ही सभी खुश हो गए।

वीकेंड का वार में पहुंचीं कंगना रनोट

बिग बॉस 17 वीकेंड का वार में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट रविवार को पहुंची थी। कंगना को यहां अपनी फिल्म तेजस का प्रमोशन करते देखा गया, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने प्रतियोगियों के साथ शानदार डांस भी किया। आपको बता दें कि इस बार विवादित शो का हिस्सा बनने वाले सेलिब्रिटीज में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, सोनिया बंसल, अरुण मैशेट्टी, सना रईस खान, नाविद सोले, खानजादी, अनुराग डोभाल, जिग्ना वोरा, सनी आर्य, रिंकू धवन, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय हैं।

ये भी पढ़ें...

50 साल की मलाइका अरोड़ा अकेले रहती है इस स्टाइलिश घर में, इतनी है कीमत

4 साल खतरे में डाला प्रभास ने करियर, 1 रिस्क ने ऐसे बदला था सबकुछ

थलापति विजय की इन फिल्मों का बना हिंदी रीमेक, 1 को छोड़ सबका बंटाधार

FEES के मामले में शाहरुख-सलमान पर भरी पड़ा साउथ का ये सुपरस्टार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha