
एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर के चर्चित टॉक शो 'कॉफ़ी विद करन' (Koffee With Karan Season 8 Promo) का 8वां सीजन जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। इससे पहले इस शो के पहले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh Deepika Padukone In Koffee With Karan) बतौर गेस्ट नजर आएंगे। प्रोमो में रणवीर और दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं करन जौहर के साथ उनकी मजेदार बातचीत भी ध्यान खींच रही है। रणवीर और दीपिका प्रोमो में अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोलते भी दिखाई दे रहे हैं।
Koffee With Karan 8 के प्रोमो में रणवीर सिंह ने लुटाया दीपिका पादुकोण पर प्यार
रणवीर सिंह प्रोमो में दीपिका पादुकोण पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। कहीं, वे दीपिका के कंधे को चूम रहे हैं तो कहीं उन्हें प्यार से निहार रहे हैं।बातचीत के दौरान जब करन ने पूछा कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को प्रपोज कब किया था? तो उन्होंने जवाब दिया कि 2015 में। रणवीर ने करन को जवाब देते हुए कहा, "2015 में मैंने उन्हें प्रपोज किया। इससे पहले कि कोई और आ जाए, मैं जाकर चप्पल रख देता हूं।" इस पर दीपिका ने हंसते हुए कहा, "एडवांस बुकिंग।" करन जौहर ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए किरदार का जिक्र किया और दीपिका से पूछा कि क्या कभी उन्होंने रॉकी रंधावा को डेट किया है? तो जवाब में दीपिका ने कहा, "मैंने रॉकी रंधावा से शादी की है।"
Koffee With Karan 8 के प्रोमो में करन जौहर को रणवीर सिंह ने कहा- ठरकी अंकल
प्रोमो की शुरुआत में करन जौहर ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का शो में स्वागत किया और कहा, "आप स्मोकी हॉट की तरह लग रहे हैं।" इस पर रणवीर ने कहा, "नाइस ठरकी अंकल।" इस पर करन जौहर हंस पड़े और बोले, "तुझसे तो मैं बाद में बात करूंगा।" जब करन जौहर ने दीपिका पादुकोण से पूछा था कि उनकी केमिस्ट्री किसके साथ ज्यादा अच्छी है तो उन्होंने ऋतिक रोशन का नाम लिया, जिनके साथ वे फिलहाल 'फाइटर' कर रही हैं।
Koffee With Karan Season 8 का प्रीमियर कब और कहां होगा
करन जौहर ने इससे पहले 'कॉफ़ी विद करन सीजन 8' की झलक दिखाई थी, जिसमें नया काउच और विनिंग हैंपर दिखाई दे रहा था। करन जौहर के शो का यह सीजन 26 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस सीजन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा आलिया भट्ट और करीना कपूर, अजय देवगन और रोहित शेट्टी समेत कई पॉपुलर सेलेब्स नजर आएंगे।
और पढ़ें…
31 साल की रिया चक्रवर्ती ने बदले 7 बॉयफ्रेंड? SSR समेत इनसे जुड़ा नाम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।