Bigg Boss 17 WKV: आखिर किस बात पर हुई अंकिता लोखंडे-मनारा चोपड़ा के बीच हुई बहसबाजी

Published : Oct 22, 2023, 08:55 AM ISTUpdated : Oct 22, 2023, 09:27 AM IST
salman khan bigg boss 17

सार

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar. सलमान खान का शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए हफ्ताभर होने वाला है। वहीं, शनिवार को शो का पहला वीकेंड का वार हुआ। इसमें सलमान ने जहां कुछ प्रतिभागियों को फटकार लगाई वहीं, मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच बहसबाजी भी हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को शुरू हुए करीब हफ्ताभर हो गया है शनिवार को शो का पहला वीकेंड का वार हुआ, जहां बहुत कुछ देखने को मिला। कुछ प्रतिभागी आपस में भिड़े तो कुछ को सलमान ने फटकारा। बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की बीच जबरदस्त बहसबाजी देखने को मिली। इसके बाद मनारा फूट-फूटकर रोई। वहीं, सलमान ने ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की फेक रिलेशनशिप की पोल भी खोली।

अंकिता लोखंडे-मनारा चोपड़ा में बहसबाजी

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा के बीच जमकर बहसबाजी हो रही है। मनारा, अंकिता को ईशा मालवीय से दूर रहने को कहती है। वह इस बारे में बात करती है कि कैसे वह विक्की जैन से बात करने गई थी और अचानक से ईशा की एंट्री हो गई। मनारा कहती है कि ईशा उन दोनों के साथ गेम खेल रही हैं। वह हमेशा विक्की या अंकिता के आसपास रहती हैं। मनारा को ईशा से दिक्कत है क्योंकि शुरू से ही उनकी आपस में नहीं बनी। वहीं, अंकिता कहती है कि उनका ईशा के साथ पहले से ही रिश्ता है और वह उन्हें अपनी बहन मानती हैं। अंकिता, मनारा को यह बताने की कोशिश करती है कि दूसरों के साथ उसके संबंधों का मनारा के साथ रिश्ते पर असर नहीं पड़ना चाहिए। फिर मनारा कहती है- जो लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड की नहीं हो सकती वो आपकी क्या होगी। इस बात पर अंकिता भड़क जाती है क्योंकि उसे लगता है कि मनारा, ईशा के कैरेक्टर पर उंगली उठा रही है। मनारा यह तक कह देती है कि ईशा, अंकिता की प्रॉपर्टी है। ये सुनते ही अंकिता और भड़क जाती है और मनारा को ऐसे शब्द यूज करने से मना करती है। मनारा को अंकिता की बात पर रोना आ जाता और खानजादी के साथ मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट उसको शांत करने की कोशिश करते हैं।

खानजादी ने अंकिता लोखंडे पर लगाए ग्रुपबाजी करने के आरोप

अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा की बहसबाजी के बाद अंकिता कहती है कि वो सबके साथ एक जैसी ही है और वो अपने आप को चेंज नहीं करेगी। इसी बीच खानजादी, मनारा को समझाती और वो रोते हुए कहती है- मैं किसी की प्रॉपर्टी नहीं हूं, ये कितनी चालाक है। इसके बाद खानजादी, अंकिता पर घर में ग्रुप बनाने के आरोप लगाती है। इसी बीच मुनव्वर फारुखी बीच-बचाव करने आते हैं और फिर अंकिता-मनारा अपने झगड़े को खत्म कर एक-दूसरे को गले लगाती है। अंकिता, मनारा के प्रति बॉन्डिंग को भी एक्सप्रेस करती है और कहती है कि वह इसका गलत मतलब ना निकाले।

सलमान खान ने खोली पोल

वीकेंड का वार में सलमान खान घर के सदस्यों से पूछते कि उनमें से कौन सा प्रतियोगी उन्हें नकली या झूठा लगता है। बहुत से लोगों को लगा कि खानजादी झूठी है। ईशा मालवीय को झूठा केवल मनारा चोपड़ा कहती है। इसके बाद सलमान ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की क्लिप दिखाते और फिर उनकी स्टेज क्लिप चलाई जाती है। फिर सभी से दोबारा पूछते और सभी एक स्वर में कहते कि ईशा अभिषेक के साथ अपने रिश्ते के बारे में झूठ बोल रही थी। इसके बाद सलमान बताते हैं कि ईशा, अभिषेक का इस्तेमाल कर रही हैं।

ये भी पढ़ें…

बॉलीवुड का वो विलेन जो हीरो पर पड़ा भारी, ऐसे कहलाया इंडस्ट्री का लॉयन

11 साल में इस स्टार किड ने नहीं दी 1 सोलो HIT, फिर भी कहलाता है STAR

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी