
एंटरटेनमेंट डेस्क. बड़े पर्दे पर 'सिंघम', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' जैसे कॉप ड्रामा से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना चुके डायरेक्टर रोहित शेट्टी अब OTT पर कदम रखने जा रहे हैं। उनकी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का नया पोस्टर शनिवार को रिलीज किया गया। इसके साथ उन्होंने अपनी इस मोस्ट अवैटेड वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। शनिवार (21 अक्टूबर) को जब देशभर में पुलिस कमेमोरेशन डे मनाया जा रहा था, तभी रोहित शेट्टी ने अपनी वेब सीरीज का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय नजर आ रहे हैं।
रोहित शेट्टी ने किया 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज डेट का ऐलान
रोहित शेट्टी ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "आपने हमें प्यार दिया और सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी के साथ हमें वह बनाया, जो हम आज हैं। और मैं जानता हूं कि जब हम 'सिंघम अगेन' के साथ थिएटर्स में आएंगे, तब भी आप हमें ऐसा ही प्यार देंगे। लेकिन उससे पहले हम आपके लिए डिजिटल कॉप यूनिवर्स 'इंडियन पुलिस फोर्स' ला रहे हैं। 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर हमारे नए ऑफिसर्स से मिलिए।" इसके साथ रोहित शेट्टी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, रोहित शेट्टी पिक्चर्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट को टैग किया है।
'इंडियन पुलिस फोर्स' की स्टार कास्ट में ये होंगे शामिल
'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के अलावा श्वेता तिवारी, ईशा तलवार, निकितन धीर, ऋतुराज सिंह, ललित परिमू जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका होगी। एक बातचीत में रोहित शेट्टी ने इंडियन पुलिस फोर्स को अपनी यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनाया था। उनके मुताबिक़, उन्होंने और उनकी टीम ने सालों की कड़ी मेहनत के बाद सीरीज का निर्माण किया है। फिल्मों की बात करें तो रोहित शेट्टी अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार का कैमियो भी होगा।
और पढ़ें…
शाहरुख़ खान की 'डंकी' की कहानी का खुलासा, पहले पोस्टर ने खोल दी पोल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।