सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रुपाली गांगुली अपनी रियल लाइफ फैमिली के साथ समय बिताते हुए नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अपनी रियल लाइफ फैमिली के साथ नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जैसे ही वो वहां पहुंचती हैं, वैसे ही उन्हें तमाम पैपराजी कैप्चर करने के लिए घेर लेते हैं। ऐसे में रुपाली भी सबके साथ जमकर पोज देती हैं। इस दौरान रुपाली अपने पति, बेटे और बूढ़ी सासु मां के साथ नजर आ रही थीं। अब रुपाली के इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'रुपाली रियल लाइफ में अनुपमा (Anupamaa) जैसी ही हैं।' दूसरे ने लिखा, 'यह तो असली में भी अनुपमा से कम नहीं है।' वहीं कुछ लोग उनके बेटे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
और पढ़ें..
मलाइका अरोड़ा को छोड़ इस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को डेट कर रहे हैं अर्जुन कपूर?