Kannappa OTT Release: कब ओटीटी पर दस्तक देगी विष्णु मांचू की फिल्म, हुआ खुलासा

Published : Jun 27, 2025, 11:29 AM IST
Kannappa OTT Release

सार

विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, लेकिन ओटीटी रिलीज कब होगी? जानिए विष्णु ने क्या बताया और दर्शकों को क्यों हुआ निराश।

Kannappa OTT Release: एक्टर विष्णु मांचू की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म कन्नप्पा 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में अब बड़े पर्दे पर रिलीज के बाद लोग यह जानना चाह रहे हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कब आएगी। वहीं एक इवेंट के दौरान विष्णु ने इसकी डिजिटल रिलीज के बारे में खुलकर बात की और बताया कि यह फिल्म OTT पर कब तक दस्तक देगी।

कब होगी कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज?

विष्णु मांचू ने कहा, 'मेरे पास बहुत आजादी है, मेरी फिल्म 10 हफ्तों से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी। यही मेरा डील है और भगवान की कृपा से मुझ पर रिलीज का कोई दबाव नहीं है। मेरा सिर्फ एक उद्देश्य है कि दर्शकों को बेस्ट दिखाना है।' वहीं विष्णु मांचू की यह बात सुनकर ओटीटी के दर्शक काफी निराश हो गए हैं।

जहां ज्यादातर बड़े बजट की तेलुगु फिल्में रिलीज के तीन से चार हफ्ते के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं, वहीं विष्णु के इस कदम को एक जुआ माना जाता है। हालांकि, विष्णु को भरोसा है कि 'कन्नप्पा' को लंबे समय तक सिनेमाघरों में दिखाया जाना चाहिए। ऐसे में वो अपने इस रणनीति पर दृढ़ता से कायम रहे। हालांकि, देखना खास होगा कि उनका यह कदम फिल्म को कितना फायदा दिलवा पाता है । 

कैसी फिल्म है कन्नप्पा ?

फिल्म 'कन्नप्पा' हिंदू पौराणिक कथा पर आधारित है। इसमें एक आदिवासी शिकारी की भावनात्मक कहानी को दिखाया गया है, जो भगवान शिव का अनन्य भक्त होता है। इस फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, ब्रह्मानन्दम और प्रीति मुखुंधन जैसे पॉपुलर एक्टर्स हैं। वहीं अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल भगवान शिव और पार्वती की भूमिका में हैं। इसी के साथ मोहन बाबू महादेव शास्त्री के रोल में हैं, जबकि सरथ कुमार नाथनथुडु और प्रभास रुद्र भी स्पेशल रोल में हैं। वहीं इस फिल्म को देखने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है। आपको बता दें यह फिल्म अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?