कपिल शर्मा और सोमोना चक्रवर्ती के बीच क्या हो गया बड़ा विवाद, गरीब बताने पर भड़क गईं एक्ट्रेस

Published : Jun 16, 2023, 11:58 PM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 12:39 AM IST
Kapil Sharma and Sumona Chakraborty

सार

कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती ( Sumona Chakravarti ) के बीच तीखी नोंकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है।  एक क्लिप में को-स्टार के साथ कपिल ने उनकी हाल की लंदन वैकेशन के बारे में तंज कसा है। इस पर एक्ट्रेस ने  पलटवार किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर और पॉप्युलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है । कपिल को उनकी कॉमिक टाइमिंग से ज्यादा सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाना जाता है। कपिल अब बॉलीवुड के तमाम बड़े इवेंट, अवार्ड फंक्शन में बड़ी - बड़ी सेलेब्रिटी को हंसाते, गुदगुदाते नज़र आते हैं ।

कपिल शर्मा ने शेयर किया पहला व्लॉग

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने YouTube चैनल पर अपना पहला Vlog शेयर किया है । अपने इस ब्लॉग वीडियो में उन्होंने द कपिल शर्मा शो के सेट  से शूटिग की झलकियां शेयर की हैं। वहीं  इस दौरान वेअपने को- स्टार के साथ मस्ती और मज़ाक करते हुए दिखे । बता दें कि कपिल शर्मा स्पॉट बॉय से लेकर  शो के तमाम सेलेब्रिटी  के साथ मस्ती और मज़ाक करते  हैं । वे अपने को- स्टार का ध्यान भी रखते हैं। कपिल सभी को बैकस्टेज टूर देते हैं।

अब सुमोना चक्रवर्ती के साथ उलझ गए कपिल शर्मा !

कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती ( Sumona Chakravarti ) के बीच स्वीट नोंकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल कपिल शर्मा ने अपने ऑफीशियल यू ट्यूब चैनल पर 18 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है । इसकी एक छोटी क्लिप में वे सुमोना के साथ  मस्ती करते हुए दिख रहे हैं । इसमें कपिल ने अपनी को- स्टार  की हाल की लंदन वैकेशन के बारे में बात कर रहे हैं । सुमोना बताया कि वह सिर्फ 7 दिनों के लिए विदेश गई थी । इस पर कपिल कहते हैं, "गरीब आदमी, हमारे जैसे को मौका मिल जाए तो 6-6 महीने तक वापस नहीं आएंगे।"

कपिल - सुमोना के बीच हुई नोंकझोंक

इस पर सुमोना ने रिप्लाई करते हुए कहा कि "हां, भगवान सबको तुम्हारा जितना गरीब बनाएं" । कपिल फिर मजाक में कहते हैं, "नजर लगा दीता, बेड़ा गर्क हो जाए," जिसे सुनकर हर कोई हंसने लगता है।
 

 

कपिल शर्मा ने बताई ब्रेक की अहमियत

 कपिल शर्मा शो की  पूरी टीम जल्द ही यूएसए के दौरे पर जाने के लिए तैयार है। इससे पहले ये खबर भी सुर्खियां बटोर रही थी कि शो जल्द ही बंद हो जाएगा । वहीं कपिल शर्मा ने इसे शो के बारे के बारे में बताया है कि, “सीज़न ब्रेक से कंटेट और कलाकारों को खुद को समझने का मौका मिलता है। कॉमेडी एक टफ स्टाइल है, इसमें काम करने वालों को एक्टर्स को एक ब्रेक की जरुरत होती है । ताकि एक्ट करते समय हर एक आर्टिस्ट तरोताजा रहे । यही वजह है कि वे कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की