एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करने वाले एक्टर्स ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग इमेज बनाई है। वैसे तो इस शो के प्रशंसक इसके हर किरदार को पसंद करते हैं। लेकिन कुछ किरदार ऐसे हैं, जो उनके जेहन पर हमेशा छाए रहते हैं और इनमें बबिता अय्यर भी शामिल हैं, जो बबिताजी के नाम से मशहूर हैं। बबिता का किरदार मुनमुन दत्ता निभा रही हैं। लोग उनकी खूबसूरती के कायल हैं और इसकी तारीफ़ करते नहीं थकते। लेकिन कई बार कुछ मनचले लोग उन पर आपत्तिजनक कमेंट भी कर जाते हैं। हालांकि, मुनमुन ऐसे लोगों का मुंह बंद कराना भी बखूबी जानती हैं। इसकी बानगी कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिल भी चुकी है। आपको बताते हैं एक ऐसा ही किस्सा, जब मुनमुन दत्ता ने एक ट्रोलर को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी थी।
जब एक इंटरनेट यूजर ने मुनमुन दत्ता से पूछा एक रात का रेट
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऐसे ही जब एक बार उन्होंने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की तो एक इंटरनेट यूजर ने इस पर आपत्तिजनक कमेंट किया। इस यूजर ने लिखा, "एक रात का कितना?"। आमतौर पर ट्रोलर्स को नज़रअंदाज़ करने वाली मुनमुन दत्ता को यह कमेंट खटका और उन्होंने तुरंत ही उस यूजर को उसी की भाषा में जवाब दिया।
मुनमुन दत्ता ने ट्रोलर को क्या जवाब दिया?
मुनमुन दत्ता ने रेट पूछने वाले ट्रोलर को जवाब देते हुए गुस्से भरा कमेंट लिखा। उन्होंने लिखा, "क्या बे साले भ#वे, इधर भीख मांगने क्यों आया? औकात भूल गया अपना?भगवान ने इतना चू$या शक्ल दिया है तो बातें भी चू$या जैसा ही है...तेरे जैसे पे तो कोई थूकेगा भी नहीं। साले नामर्द सामने आकर ये बातें किया कर, समझा? और हां, सोचा तुझे ब्लॉक करने से पहले तेरी औकात दिखा दूं तुझे भ#वे, समझा गंवार? चल जा अब...तेरी बदसूरत शक्ल लेके कहीं और चू$यापा कर।" मुनमुन दत्ता का कमेंट देखकर उनके फैन्स ने उन्हें चीयर किया था और उनकी जमकर तारीफ़ की थी।
2008 से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कर रहीं मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता 2008 से लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता अय्यर का किरदार निभा रही हैं। शो में वैसे तो वे कृष्णन अय्यर (तनुज महाशब्दे) की पत्नी बनी हैं। लेकिन उनकी और उनके पड़ोसी जेठालाल चंपकलाल गड़ा (दिलीप जोशी) की केमिस्ट्री को दर्शक खूब एन्जॉय करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 'तारक मेहता...' में बबिताजी के रोल में मुनमुन दत्ता को लाने का क्रेडिट दिलीप जोशी को ही जाता है। दरअसल, दोनों एक्टर्स ने इससे पहले 'हम सब बाराती' नाम के शो में काम किया था, जहां से उनकी दोस्ती हुई और यही दोस्ती निभाने के लिए दिलीप ने अपने दोस्त असित मोदी (TMKOC के निर्माता) से उन्हें मिलवाया और उन्हें बबिता का रोल दिलवा दिया।
और पढ़ें…
KBC में पूछे गए महाभारत से जुड़े 8 सवाल, कुछ पर तो धुरंधर भी अटक जाएं!
शाहरुख़ खान ने बेटे का नाम अबराम क्यों रखा, क्या होता है इसका मतलब?