'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी दूसरी बार बनने वाली हैं मां, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में दी गुड न्यूज

Published : Mar 13, 2024, 02:39 PM IST
Mohena Kumari

सार

मोहिना कुमारी एक बार फिर मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रस मोहिना कुमारी ने शादी के बाद से एक्टिंग से दूरी बना ली है। हालांकि वो किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। अब मोहिना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी है। दरअसल मोहिना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने बहुत ही अनोखे अंदाज में फैंस के साथ शेयर की है।

मोहिना ने इस अंदाज में शेयर की प्रेग्नेंसी की न्यूज

मोहिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो 'जब वी मेट' के सॉन्ग 'आओगे जब तुम ओ साजना' पर क्लासिकल डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपनी पिछली प्रेग्नेंसी के दौरान इस ट्रैक को सुनती थी, जब मैं अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी, उम्मीद कर रही थी कि ये सब उतना ही आनंददायक होगा, जितना कि ये गाना वादा करता है। पहले बच्चे के जन्म का अनुभव करने के बाद ये शब्द मुझे और ज्यादा समझ आने लगे। अयांश ने हमारे जीवन में आकर हमारी लाइफ को सुंदर बना दिया है। मैं इन शब्दों को फिर से जीवंत बनाना चाहती हूं, क्योंकि मैं नई खुशियों के आने का इंतजार कर रही हूं।’

 

मोहिना ने शादी के बाद बनाई एक्टिंग से दूरी

मोहिना कुमारी सिंह ने मसूरी के सेवॉय होटल्स से वीडियो पोस्ट किया है। मोहिना शादी के बाद देहरादून में रहती हैं। उनके ससुर पंडित सतपाल जी महाराज एक आध्यात्मिक नेता और इंडस्ट्रलिस्ट हैं। उनकी सास एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। मोहिना कुमारी सिंह ने 2020 में सुयश रावत से शादी की थी। मोहिना मध्य प्रदेश के रीवा के शाही परिवार से आती हैं। उसके पिता रीवा के राजा हैं।

और पढ़ें..

हुमा क़ुरैशी को एक बार फिर हुआ प्यार, जानिए कौन है एक्ट्रेस का सीक्रेट बॉयफ्रेंड?

PREV

Recommended Stories

Amitabh Bachchan 83 की उम्र में कर रहे 15-15 घंटे काम, एक दिन में शूट करते हैं KBC के 3 एपिसोड
OTT Release This Week: हाउसफुल रहेगा दिसंबर का दूसरा हफ्ता, रिलीज हो रही हैं ये बड़ी फिल्में-सीरीज