YRKKH Spoiler: शो में इस शख्स का होगा भयानक एक्सीडेंट

Published : Jul 10, 2025, 07:37 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 10 July 2025

सार

अभीरा की सगाई में मायरा के आने से हंगामा, गीतांजलि को जलन। मायरा पर गिरने वाला है झूमर, अभीरा बचाएगी जान। 7 साल बाद अबीर की वापसी, गोयनका हाउस में शादी का ऐलान।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने अंशुमन से शादी करने के लिए हां कर दिया है। ऐसे में उसकी सगाई में मायरा पहुंच जाती है। इसके साथ-साथ वहां पर गीतांजलि भी पहुंच जाती है और वो मायरा और अभीरा को साथ देखकर जल जाएगी।

अभीरा की शादी में होगा खूब हंगामा

अब शो में दिखया जाएगा कि मायरा सबसे कहेगी कि उसे अभीरा के परिवार से मिलना है। ऐसे में अभीरा एक-एक करके सबसे मायरा को मिलवाएगी। इसके बाद सभी लोग अभीरा पर खूब प्यार लुटाएंगे। इसके बाद मायरा वहां पर लोगों की बात सुनेगी। इस दौरान उसे पता चलेगा कि अभीरा का एक्स हस्बैंड भी उसकी सगाई में आया है। ऐसे में मायरा परेशान हो जाएगी और वो अपने पिता अरमान से कहेगी कि अभीरा आंटी का पति बुरा है और वो उसे इस शादी से भगाना चाहती है, क्योंकि वो चाहती है कि अभीरा और अंशुमन की शादी हो जाए। वहीं यह सब देखकर अरमान इमोशनल हो जाता है। उसे अभीरा के साथ बिताए अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं और वो इमोशनल हो जाता है। ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान, अभीरा की शादी कैसे रोकेगा।

क्या होगा शो में खास ?

इसके बाद मायरा अभीरा की शादी में मायरा डांस करेगी। इस दौरान ट्विस्ट तब आएगा जब डांस करते दौरान मायरा के ऊपर झूमर गिरने वाला होगा। हालांकि, अभीरा यह देख लेगी और वो मायरा की जान बचाने के लिए भागेगी। ऐसे में मायरा के साथ- साथ अभीरा को चोट लग जाएगी। वहीं दोनों को यूं साथ देखकर गीतांजलि को जलन होने लगेगी।

वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि 7 साल बाद अभीरा के भाई अबीर की वापसी होगी। वो अभीरा की शादी में आएगा और फिर गिटार बजाकर गाना गाएगा। वो कहेगा कि अभीरा की शादी गोयनका हाउस में होगी। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर अभीरा कैसे रिएक्ट करेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: TV पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए ये 7 शोज, मेकर्स के डूबे करोड़ों
Naagin 7 का नया प्रोमो है साजिशों से भरा, इस दिन से शुरू हो रहा एकता कपूर का शो