इसके बाद अरमान, रूही को लेकर होटल जाता है। इस दौरान वहां पर अभीरा होती है। ऐसे में रूही उसे देखकर जीरा पानी पीने लगेगी और उससे माफी मांगेगी। फिर अभीरा को पता चलेगा कि उन लोगों ने पहली बार बच्चे की हार्टबीट सुनी, तो उसे बुरा लगेगा और वो फूट-फूटकर रोने लगेगी।