YRKKH Spoiler: अरमान-रूही के इस कांड से उड़ेगी अभिरा की नींद!

Published : Apr 16, 2025, 11:40 AM IST

रूही के अरमान के लिए जज्बात बढ़ रहे हैं! क्या ये सिर्फ एक सपना है या हकीकत? अरमान और अभीरा साथ समय बिताते हैं, पर रूही की जलन देखने लायक होगी।

PREV
15

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी इस समय दिलचस्प होती जा रही है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अपने बच्चे की वजह से अरमान, रूही का खूब ध्यान रख रहा है, जो अभीरा को पसंद नहीं आ रहा है।

25

अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित के जाने के बाद रूही अकेली पड़ गई है। ऐसे में अरमान उसके साथ समय बिताएगा और कहेगा कि वो रूही का सपोर्ट करना कभी बंद नहीं करेगा।

35

इसके बाद रूही इमोशनल हो जाएगी, तो अरमान उसका हाथ पकड़ेगा और उसे गले लगा लेगा। इसके साथ ही वो उसके माथे पर किस करेगा। खैर, यह सब सिर्फ एक सपना होगा और रूही चौंक कर उठ जाएगी।

45

वहीं दूसरी ओर, अरमान और अभीरा एक साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। इसके बाद वो रूही को भी फोन करके बुलाएंगे, लेकिन वो मना कर देगी। वहीं अभीरा रूही के इस बदले हुए व्यवहार से हैरान हो जाएगी।

55

हालांकि, बाद में रूही, अरमान-अभीरा के साथ जाने का फैसला करेगी। वहीं जब रूही उन्हें साथ में अच्छा समय बिताते हुए देखेगी, तो उसे बहुत जलन होने लगेगी और वो शीशा तोड़ने लगेगी। इस दौरान अरमान उसे रोकेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान-अभीरा की लाइफ में रूही कितने तमाशे करेगी।

Read more Photos on

Recommended Stories