हालांकि, बाद में रूही, अरमान-अभीरा के साथ जाने का फैसला करेगी। वहीं जब रूही उन्हें साथ में अच्छा समय बिताते हुए देखेगी, तो उसे बहुत जलन होने लगेगी और वो शीशा तोड़ने लगेगी। इस दौरान अरमान उसे रोकेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान-अभीरा की लाइफ में रूही कितने तमाशे करेगी।