YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में अरमान करेगा यह तमाशे, शो में होगी इस शख्स की री-एंट्री

Published : Jul 07, 2025, 05:54 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

सार

अरमान का दिल टूटेगा, अभीरा की सगाई में आएगा भूचाल। क्या अंशुमन से होगी शादी या फिर कोई नया मोड़ आएगा कहानी में?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, अभीरा को मायरा का सच बताना चाहता था, लेकिन कावेरी के धमकी देने के बाद उसने अपना फैसला बदल दिया। वहीं मूव ऑन करने के लिए अभीरा ने अंशुमन से शादी के लिए हां कह दी है। ऐसे में पंडित जी दोनों की शादी की तारीख 1 हफ्ते बाद की निकल देंगे।

अभीरा की सगाई में होगा यह तमाशा

अब शो में दिखाया जाएगा कि जब अरमान को पता चलेगा कि अभीरा, अंशुमन से शादी करने वाली है, तो वो बुरी तरह से टूट जाएगी और रोने लगेगा। इसके बाद अभीरा और अंशुमन की सगाई होगी, जहां पर अरमान पहुंच जाएगा। वहीं अंशुमन उसे देखकर गुस्से से लाल हो जाएगा। इसके बाद वो उसे शादी के फंक्शन से दूर रहने के लिए कहेगा। इसके बाद अंशुमन, विद्या और कावेरी से मिलने जाएगा और कहेगा कि मैं चाहता हूं कि शादी के बाद आप दोनों मेरे साथ रहें। हालांकि, कावेरी इसके लिए साफ मना कर देगी। वहीं अभीरा, अरमान को याद करके खूब भावुक हो जाएगी। वो कहेगी कि वो अब भी अरमान को नहीं भुला पाई है। ऐसे में देखना खास होगा कि उसकी अंशुमन से शादी हो पाएगी या नहीं। दूसरी तरफ अरमान पोद्दार हाउस में वापस जाएगा और फिर कृष को सबक सिखाएगा। इसके बाद वो विद्या और कावेरी को पोद्दार हाउस में वापस ले जाएगा। 

ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी इस शख्स की री-एंट्री

वहीं अब आने वाले दिनों में शो में दिखाया जाएगा कि सात साल के लीप के बाद पुरानी स्टारकास्ट की वापसी होगी। कहा जा रहा है कि शो में अभीर का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहित परमार की शो में री-एंट्री होगी। शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, चारू के साथ बिना शादी किए विदेश में रह रहा है। अब वो उदयपुर वापस आएगा और फिर अपनी बहन से भी मिलेगा । ऐसे में देखना खास होगा कि उसके आने के बाद शो में क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज