Shark Tank India : व्हिस्की ब्रांड ने मचाया धमाल, क्या हो पाई 300 CR की डील ?

Published : Mar 23, 2025, 01:04 PM IST
woodsmen himalayan whisky

सार

शार्क टैंक इंडिया में एक व्हिस्की ब्रांड ने 1.5 करोड़ रुपये की डील के लिए दस्तक दी। फाउंडर ने कंपनी की वैल्यू 300 करोड़ बताई, लेकिन क्या शार्क ने लगाई बोली?

Shark Tank India : दिल्ली के एक फाउंडर ने बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में वुड्समेन हिमालयन व्हिस्की ( Woodsmen Himalayan Whisky ) नाम के अपने शराब ब्रांड को शो में पेश किया। इसके बाद इस कंटस्टेंट ने 0.5% इक्विटी के लिए 1.5 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट की डिमांड की, इसके बाद शो के होस्ट बिजनेसमैन भी हैरान रह गए य़ इसके बाद जजों ( "शार्क" ) में से एक अमन गुप्ता ने मज़ाक में पूछा कि क्या फाउंडर शो में शराब के नशे में आया था, उन्होंने कहा कि क्या वो अपने ब्रांड की व्हिस्की पी के आया है क्या ?"

 दिल्ली के इस फाउंडर ने अपनी कंपनी की वैल्यू 300 करोड़ रुपये बताई है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने तीन साल में 125 करोड़ रुपये का Revenue अर्जित किया है। इस साल 80 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का टारगेट तय किया है। इस पर अमन गुप्ता ने शराब के कारोबार को बहुत जोखिम भरा  बताया है। 

व्हिस्की ब्रांड से हो रही बंपर कमाई

दिल्ली के इस  फाउंडर ने शार्क को आगे बताया कि प्रीमियम हिमालयन व्हिस्की ( Premium Himalayan Whiskey ) से Revenue का केवल 10% हिस्सा बनता है, जबकि बाकी एक चीप वर्जन से आता है। हालांकि, सभी शार्क ने फाउंडर के इस प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया, अमन गुप्ता ने तो साफ लफ्जों में कहा कि शराब का बिजनेस बहुत जोखिम भरा होता है ।

रितेश अग्रवाल ने खींचे हाथ

इस बीच, OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने कहा कि उन्हें "Explainer" फाउंडर पसंद है, लेकिन उन्हें व्हिस्की इंडस्ट्री के बारे में कोई इंफॉमेशन नहीं है। उन्होंने कहा कि "मैं इस बाजार को बिल्कुल नहीं समझता। मुझे व्हिस्की बनाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है...लेकिन entrepreneurs को समझाने में मेरी कमजोरी है। अगर आप किसी अन्य इंडस्ट्री से जुड़े होते, तो मैं आपके पीछे चेक लेकर आ जाता। एक कारोबारी के तौर पर मैं आपकी मदद करना पसंद करूंगा, लेकिन एक इंवेस्टर के तौर पर मैं इस बिजनेस से बाहर हूं।

 

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा