28 दिन में ही OTT पर आई साउथ की सुपरहिट फिल्म, जानिए फ्री में कहां देखें

Officer On Duty OTT Release: मलयालम फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' थिएटर के बाद अब OTT पर भी! 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Officer On Duty OTT In HIndi: मलयालम सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' की रिलीज को अभी 28 दिन ही हुए हैं और इसबे OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। जी हां, 20 फ़रवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म की स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म पर 20 मार्च से शुरू हो गई है। खास बात यह है कि अभी भी कई थिएटर्स में इस फिल्म के शो चल रहे हैं। ऐसे में अचानक इस फिल्म का OTT पर आ जाना लोगों के लिए हैरत की बात बना हुआ है। यह बात अलग है कि फिल्म का कलेक्शन अब हर दिन कुछ लाख रुपयों में हो रहा है। संभवतः यही वजह है कि मेकर्स ने इसे इतने ज़ल्दी OTT आर ले जाने का फैसला लिया है।

Officer On Duty OTT Platform

20 मार्च से 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गई है। इस फिल्म को सिर्फ मलयालम ही नहीं, बल्कि हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में भी OTT पर लाया गया है। जिस लोगों के पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है, वे इस फिल्म को मुफ्त में एन्जॉय कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स साउथ ने गुरुवार को इस बात का ऐलान करते हुए X पर लिखा है, "जब ऑफिसर आगे आता है तो क्राइम बाहर निकल जाता है। 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' नेटफ्लिक्स पर मलयालम, हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में देखिए।"

Latest Videos

 

 

Officer On Duty Box Office Collection

जीतू अशरफ के निर्देशन में बनी 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। हालांकि, पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी की बदौलत फिल्म के कलेक्शन में लगातार बढ़त देखी गई थी। कुंचाको बोबन और प्रियामणि जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्माण लगभग 10 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में इसने 30.08 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया। फिल्म का प्रॉफिट 20.08 करोड़ रुपए रहा, जो कि लागत के मुकाबले 200.8 प्रतिशत है। यह 2025 में मलयालम की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...