दीपिका कक्कड़ ने बताया Celebrity MasterChef छोड़ने के पीछे का कारण

Published : Mar 18, 2025, 10:10 PM IST
Dipika Kakar in Celebrity Masterchef

सार

दीपिका कक्कड़ ने कंधे की चोट के कारण 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वे अपना बेस्ट नहीं दे पा रही थीं और ठीक होने पर ध्यान देना चाहती हैं।

Dipika Kakar exit from Celebrity Masterchef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दीपिका कक्कड़ नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनके कंधे पर चोट लग गई है और इस वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया। साथ ही दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि उनका नया सफर छोटा रहा, लेकिन सफल रहा। हालांकि, उनके यूं शो छोड़ने से उनके फैंस और जज हैरान हो गए हैं।

दीपिका कक्कड़ का खुलासा

दीपिका कक्कड़ ने कहा, 'मेरी हालत बहुत खराब हो गई है। चोट की वजह से शरीर में अकड़न आ गई है और मेरी पीठ में भी यह बढ़ रही है। इसलिए मैं खाना नहीं बना पाउंगी। पिछले दो हफ्ते पहले, जब चोट लगी थी, तो डॉक्टर ने मुझे बताया था कि आराम करना ही एकमात्र उपाय है, लेकिन मैं आगे बढ़ती रही, ब्रेक लेती रही और वापस आ गई। हालांकि, यहां होने और अपना बेस्ट न दे पाने के कारण मुझे अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि मुझे लगातार अपने हाथ को लेकर सतर्क रहना पड़ता है।' इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा जोरदार समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

दीपिका ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से सीखीं कई चीजें

वहीं दीपिका ने अपने व्लॉग में इस बारे में बात करते हुए कहा, 'इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह बहुत मजेदार और खास था क्योंकि मैं कुछ ऐसा कर रही थी जो मुझे पसंद है। मैं शो को मिस करूंगी, लेकिन कभी-कभी चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होती हैं। शायद मेरी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जर्नी यहीं समाप्त होनी थी। अब, मेरा ध्यान ठीक होने और मजबूती से वापसी करने पर है।' आपको बता दें दीपिका ने टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में दीपिका, शोएब से मिलीं, फिर लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली। ऐसे में अब शादी के 5 साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजी है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की
Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन