Khatron ke Khiladi 15 में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक प्रतिभागी की एंट्री हो सकती है। शो जुलाई 2025 से शुरू होने की उम्मीद है, जिसकी शूटिंग मई में शुरू होगी। कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट जल्द आएगी।
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का टीवी का मोस्ट पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 15) के नए सीजन यानी सीजन 15 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए सीजन को लेकर हलचल शुरू हो गई है। इस बार कौन-कौन खतरनाक स्टंट करता नजर आएगा, इसकी भी थोड़ी बहुत जानकारी सामने आई है। इसी बीच शो से जुड़ी एक धांसू खबर सामने आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef) के फाइनलिस्ट गौरव खन्ना की खतरों के खिलाड़ी 15 में एंट्री हो रही हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है।
Khatron ke Khiladi 15 के शुरू होने का सभी को इंतजार है। कई सीजन से इस शो को रोहित शेट्टी ने होस्ट किया है और बताया जा रहा है कि इस बार भी वे ही शो को होस्ट करेंगे। वैसे तो शो कब शुरू होगा इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है सीजन 15 जुलाई 2025 से शुरू हो सकता है। वहीं, शो की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी। शो के लिए मेकर्स सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। खबरें है कि इस बार के सीजन के लिए ज्यादा से ज्यादा बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया जा रहा है।
खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी सहित कई पॉपुलर टीवी स्टार्स और बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिलहाल कंटेस्टेंट्स की फाइनल नाम की लिस्ट रिवील नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही फाइनल नाम भी सामने आएंगे। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 काफी धमाकेदार रहा था। करणवीर मेहरा शो के विनर रहे थे।