Hina Khan Cancer: अब उखड़ने लगे सूखे नाखून, किस बात का TV एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा दर्द

Published : Mar 16, 2025, 08:22 AM IST
hina khan breast cancer

सार

Hina Khan Cancer Update. टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। उन्हें स्टेज 3 कैंसर है, जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। 

Hina Khan Breast Cancer. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। हिना आए दिन अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। वे कई कीमोथेरेपी सेंशन से भी गुजर चुकी हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट शेयर कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट की वजह से उनके नाखून सूख गए और अब ये उखड़ने भी लगे हैं।

Hina Khan ने शेयर की नाखून की फोटो

लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर अपने नाखून की फोटो शेयर की। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- ठीक है, आप में से ढेर सारे लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, इनमें मेरी बिल्डिंग के भी कुछ लोग शामिल हैं..मैंने कोई नेल पेंट नहीं लगाया है हाहाहाहा... मैं नेल पेंट लगाकर कैसे प्रार्थना कर सकती हूं। थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों। नाखूनों का रंग उड़ना कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट में से एक है। अब मेरे नाखून नाजुक, सूखे हो गए हैं और कभी-कभी नाखून बेड के ऊपर भी गिर जाते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि सबसे अच्छी बात क्या है...ये सब टेम्पररी है और याद रखें कि मैं ठीक हो रही हूं...अल्हम्दुलिल्लाह।'

Hina Khan को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर

आपको बता दें कि पिछले साल हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। उन्होंने खुद पोस्ट शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में बताया था। वे रेग्युलर अपनी हेल्थ के बारे में बताती रही हैं। उन्होंने कई बार अस्पताल के बेड से भी अपनी फोटोज शेयर की हैं। इतना ही कैंसर होने के बावजूद वे इवेंट्स और पार्टीज में शामिल हो रही हैं। वेकेशन पर भी जा रही हैं। इस समय रमजान चल रहे हैं और वे पूरी शिद्दत के साथ अपना त्योहार मना रही है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप