
Rajan Shahi shocking revelation on Hina Khan: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का पहला एपिसोड साल 2009 में ऑनएयर हुआ था। इस शो की शुरुआत में हिना खान और करण मेहरा ने लीड रोल निभाया था। वहीं दोनों को अक्षरा और नैतिक के किरदार को बखूबी निभाने के लिए दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। भले ही वे इंडस्ट्री में नए थे, लेकिन उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। इतने साल बाद भी वो टीवी की पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं। हिना आठ साल तक इस शो का हिस्सा रहीं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर राजन शाही ने हिना खान के बारे में बात की और कई शॉकिंग खुलासे किए।
राजन शाही ने उठाए हिना के खर्चे
राजन शाही ने हिना खान के बारे में बात करते हुए कहा कि जब उन्होंने हिना को कास्ट करने का फैसला किया था तब शो की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार हो चुकी थी। उन्होंने हिना के स्पा, वैक्सिंग, ब्लीचिंग सेशन और हर चीज की देखरेख की, जो जरूरी थी। उन्होंने हिना के बाल बनवाए और उनके एक्सटेंशन फाइनल किए ताकि वह किरदार के हिसाब से दिखे।
हिना खान इस वजह से करती हैं राजन शाही का शुक्रिया अदा
राजन ने यह भी कहा कि उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि हिना की रिहर्सल हर रोज हो। हिना की कास्टिंग के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने याद किया कि चैनल ने उन्हें लीड रोल के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया था, लेकिन वो हिना को लीड एक्ट्रेस के रूप में साइन करना चाहते थे। उन्होंने जयपुर में उनके आउटडोर शूट की प्लानिंग की थी, जिसकी लागत उन्होंने अपने खुद के 40 लाख रुपए से उठाई थी। उन्होंने चैनल से कहा कि अगर शो नहीं चला तो वह उनके पैसे वापस कर देंगे।
राजन शाही ने आगे बताया कि आज भी, उनके बीच जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद हिना खान उनके साथ खड़े होने के लिए उनका शुक्रिया अदा करती हैं। अक्षरा और नैतिक की कहानी आज भी लोकप्रिय है और आज भी वो सबसे पसंदीदा कहानियों में से एक है।