TV Actress Molested At Holi Party: रंग लगाने के बहाने को-स्टार ने हीरोइन को इधर-उधर छुआ!

TV Actress Faced Molestation: मुंबई में होली पार्टी के दौरान टीवी एक्ट्रेस से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार पर रंग लगाने के बहाने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

TV Actress Accused Co-Star Of Molestation: होली का त्यौहार हाल ही में पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने इस दौरान एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी और खुशियां बांटीं। लेकिन एक टीवी एक्ट्रेस के लिए यह त्यौहार डरावना सपना साबित हुआ। बताया जा रहा है कि मुंबई में हुई होली पार्टी के दौरान इस हीरोइन को उसके को-स्टार ने रंग लगाने के बहाने इधर-उधर छुआ। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का दावा किया है और को-स्टार के खिलाफ पुलिस में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। यह पार्टी एक्ट्रेस की कंपनी ने होस्ट की थी और वेस्टर्न मुंबई में हुई थी।

एक्टर ने शराब के नशे में बदसलूकी!

एक्ट्रेस ने दावा किया कि जब छत पर  होली की यह पार्टी चल रही थी, तब उनके को-स्टार ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान उसने ना केवल उनकी मर्जी के खिलाफ उन्हें रंग लगाया, बल्कि उन्हें गलत तरीके से छुआ भी। घटना के बाद एक्ट्रेस ने पुलिस स्टेशन जानकारी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वे इससे बुरी तरह सदमे में हैं।

Latest Videos

एक्ट्रेस ने पुलिस को क्या कुछ बताया?

एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया, "वह पार्टी में मुझे और अन्य महिलाओं को रंग लगाने की कोशिश कर रहा था। मैं उसके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी। इसलिए मैंने आपत्ति जताई और उससे दूर भाग गई। मैं वहां से भागकर छत पर ही पानी पूरी स्टॉल के पीछे छुप गई। लेकिन वह वहां भी पहुंच गया और उसने मुझे रंग लगाने की कोशिश की। मैंने अपने चेहरे को छुपा लिया, लेकिन उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और मेरे गालों पर रंग लगा दिया। इसके बाद उसने मुझसे कहा, 'I Love You. देखता हूं तुम्हे मुझसे कौन बचाता है।' इसके बाद उसने मुझे इधर-उधर गलत तरीके से छुआ और मुझे रंग लगा दिया। मैंने उसे धक्का दिया। मैं मानसिक सदमे में थी और वहां से सीधे वॉशरूम चली गई।"

आरोपी एक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कई टीवी शोज और वेब सीरीज में काम कर चुकी इस हीरोइन ने यह भी बताया कि उसने अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी, जिनका आरोपी से सामना हुआ। हालांकि, कथिततौर पर आरोपी ने उनके साथ भी बदसलूकी की। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 75(1)(i) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एक सब इंस्पेक्टर ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा, “एक्ट्रेस की शिकायत के बाद हमने एक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमने उसे नोटिस भेज कर जांच शुरू कर दी है। हम पार्टी में मौजूद अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं और वहां के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं।”

Share this article
click me!

Latest Videos

Rang Panchami: उदयपुर के जगदीश मंदिर में दिखा उल्लास और श्रद्धा का अनूठा संगम
'जवानों की जवानी बचाने में मदद करें Harbhajan Singh', Somnath Bharti ने और क्या कहा...
'मुसलमानों को बैकडोर से...', Nishikant Dubey ने मुस्लिमों को Reservation देने को लेकर विपक्ष को घेरा
सांसद Rakesh Rathore को रेप केस में मिली जमानत, जेल से छूटते ही क्या कह दिया ? । Sitapur । Congress
Congress के अन्य नेताओं को Shashi Tharoor के इस निर्णय से सीख लेनी चाहिए: BJP MP Sambit Patra