TV Actress Molested At Holi Party: रंग लगाने के बहाने को-स्टार ने हीरोइन को इधर-उधर छुआ!

Published : Mar 16, 2025, 12:38 PM IST
TV Actress Molested At Holi Party

सार

TV Actress Faced Molestation: मुंबई में होली पार्टी के दौरान टीवी एक्ट्रेस से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार पर रंग लगाने के बहाने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

TV Actress Accused Co-Star Of Molestation: होली का त्यौहार हाल ही में पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने इस दौरान एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी और खुशियां बांटीं। लेकिन एक टीवी एक्ट्रेस के लिए यह त्यौहार डरावना सपना साबित हुआ। बताया जा रहा है कि मुंबई में हुई होली पार्टी के दौरान इस हीरोइन को उसके को-स्टार ने रंग लगाने के बहाने इधर-उधर छुआ। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का दावा किया है और को-स्टार के खिलाफ पुलिस में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। यह पार्टी एक्ट्रेस की कंपनी ने होस्ट की थी और वेस्टर्न मुंबई में हुई थी।

एक्टर ने शराब के नशे में बदसलूकी!

एक्ट्रेस ने दावा किया कि जब छत पर  होली की यह पार्टी चल रही थी, तब उनके को-स्टार ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान उसने ना केवल उनकी मर्जी के खिलाफ उन्हें रंग लगाया, बल्कि उन्हें गलत तरीके से छुआ भी। घटना के बाद एक्ट्रेस ने पुलिस स्टेशन जानकारी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वे इससे बुरी तरह सदमे में हैं।

एक्ट्रेस ने पुलिस को क्या कुछ बताया?

एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया, "वह पार्टी में मुझे और अन्य महिलाओं को रंग लगाने की कोशिश कर रहा था। मैं उसके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी। इसलिए मैंने आपत्ति जताई और उससे दूर भाग गई। मैं वहां से भागकर छत पर ही पानी पूरी स्टॉल के पीछे छुप गई। लेकिन वह वहां भी पहुंच गया और उसने मुझे रंग लगाने की कोशिश की। मैंने अपने चेहरे को छुपा लिया, लेकिन उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और मेरे गालों पर रंग लगा दिया। इसके बाद उसने मुझसे कहा, 'I Love You. देखता हूं तुम्हे मुझसे कौन बचाता है।' इसके बाद उसने मुझे इधर-उधर गलत तरीके से छुआ और मुझे रंग लगा दिया। मैंने उसे धक्का दिया। मैं मानसिक सदमे में थी और वहां से सीधे वॉशरूम चली गई।"

आरोपी एक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कई टीवी शोज और वेब सीरीज में काम कर चुकी इस हीरोइन ने यह भी बताया कि उसने अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी, जिनका आरोपी से सामना हुआ। हालांकि, कथिततौर पर आरोपी ने उनके साथ भी बदसलूकी की। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 75(1)(i) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एक सब इंस्पेक्टर ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा, “एक्ट्रेस की शिकायत के बाद हमने एक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमने उसे नोटिस भेज कर जांच शुरू कर दी है। हम पार्टी में मौजूद अन्य लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं और वहां के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं।”

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!