
स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने स्टेज शोज से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वो स्वास्थ्य संबंधी वजहों के चलते स्टेज शो से ब्रेक ले रहे हैं। उनके इस फैसले को सुनकर फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए हैं।
जाकिर खान ने हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं पिछले 10 सालों से टूर कर रहा हूं। हालांकि, मुझे आपका प्यार और स्नेह पाकर खुशी हो रही है, लेकिन इस तरह से इतना ज्यादा टूर करना सेहत के लिए ठीक नहीं है। हर मिलने वाले को संतुष्ट करने की कोशिश, दिन में 2-3 शो, रातों की नींद पूरी नहीं हो पाती, सुबह-सुबह की फ्लाइट और खाने का कोई टाइम टेबल नहीं होता। मैं कुल मिलाकर, एक साल से बीमार हूं, लेकिन काम करना ही पड़ा, क्योंकि उस समय ऐसा करना जरूरी था।'
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: वीकएंड वॉर में Kunickaa Sadanand को बड़ा सरप्राइज, इस शख्स की होगी एंट्री
जाकिर खान ने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'मुझे लाइव परफॉर्म करना बहुत पसंद है, लेकिन अब थोड़ा ब्रेक लेना पड़ेगा। मतलू मन तो मेरा है नहीं, वैसे देखा जाए तो 1 साल से भी टाल ही रहा था। पर अब लग रहा है कि बात हाथ से निकल जाए उसके पहले संभाल लेना चाहिए। इसलिए इस बार इंडिया टूर में कुछ ही शहर रहेंगे। ज्यादा शोज भी एड नहीं कर पाउंगा और फिर ये स्पेशल रिकॉर्ड करके थोड़ा लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी गई है मुझे।' आपको बता दें जाकिर खान का भारत टूर 24 अक्टूबर से शुरू होगा और 11 जनवरी 2025 तक चलेगा। यह शो वडोदरा, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, भोपाल, उदयपुर, जोधपुर और मैंगलोर जैसे कई शहरों में होगा।
जाकिर खार पॉपुलर भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक, शायर और एक्टर हैं। वे अपनी खास और दिल को छू लेने वाली शायरी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने भारत में स्टैंड-अप कॉमेडी को एक नई पहचान दी है। वो कई लाइव शोज और इंटरनेशनल टूर कर चुके हैं।