
Bigg Boss 19 Weekend War: बिग बॉस 19 के शनिवार 6 सितंबर के एपिसोड में एक बेहद इमोशनल मोमेंट देखने को मिलेगा। एक्ट्रेस कुणिका सदानंद को आज उनके बेटे अयान लाल द्वारा बड़ा सरप्राइज मिलेगा। अयान शो पर अपनी मां का समर्थन करने पहुंचेंगें, जिससे कुणिका इमोशनल हो जाएंगी। वीकेंड वार एपिसोड में, अयान अपनी मां को देखकर फूट-फूट कर रो देंगे और कहेंगे, "मैं आपसे बहुत लव करता हूं, मम्मा। तुम कमाल कर रही हो, पूरा हिंदुस्तान तुम्हें देख रहा है। मुझे प्राउड है। मैं दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं।" इसके अलावा वे होस्ट सलमान खान को भी इसके लिए थैंक्स करते नजर आएंगे।
अयान अपनी मां कुणिका के बेहद करीब हैं, वह अपनी मां के प्रति पहले भी सम्मान जता चुके हैं। इस साल फादर्स डे पर एक इमोशनल वीडियो के जरिए अयान ने अपनी सिंगल मदर कुनिका के स्ट्रगल और उनके स्नेह के बारे में एक कहानी शेयर की थी। इसमें उन्होंने कहा था, "मेरी मां ने अपनी पूरी जिंदगी में हर मुश्किल का डटकर सामना किया। उन्होंने सब कुछ अकेले संभाला और मेरे लिए वह हमेशा इंस्पायर करती रही। यही वजह है कि मैं जो कुछ भी हूं, उसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।" ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, फैंस को ये इमोशन पसंद आए थे।
ये भी पढ़ें-
Ajay Devgn की Dhamaal 4 की शूटिंग खत्म, इस तारीख को रिलीज होगी कॉमेडी मूवी
बिग बॉस 19 का वीकेंड वार एपिसोड इस बार और बेहद खास होने जा रहा है, सलमान खान घरवालों को उनकी बत्तमीजी के लिए क्लास लगाते हुए दिखेंगे, हालांकि वे कुछ कंटेस्टेंट की तारीफ भी करेंगे। बीते हफ्ते किसी का एलिमिनेशन नहीं हुआ था, इसलिए इस बार एलिमिनेशन की भी चर्चा है। इस समय कुणिका सदानंद, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, तान्या मित्तल और अमाल मलिक को नॉमिनेट किया गया हैं। हालांकि कुछ देर के बाद यानि रात 10 बजे इसका फैसला हो जाएगा।
वही इस हफ्ते फरहाना भट्ट की विवादित कमेंट पर सलमान खान उन्हें खरी-खोटी सुनाएंगे। वे पहले ही फैमिली के कई मेंबर्स के लड़ाई कर चुकी हैं। उनके इस रुख की वजह से घर का माहौल पहले ही तनावपूर्ण हो चुका है। हालांकि इस बात अयान का सरप्राइज और कुणिका के इमोशन घरवालों और दर्शकों दोनों के लिए एक सुकून भरा पल होगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।