'धमाल 4' की शूटिंग पूरी हो गई है, स्टार कास्ट में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी शामिल हैं। ये मूवी ईद 2026 पर रिलीज़ होगी, फैंस में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है।
Ajay Devgan Dhamaal 4 Shooting of is Over: अजय देवगन, अरशद वारसी और रितेश देशमुख के लीड रोल वाली ‘धमाल 4’ की शूटिंग खत्म हो गई है। इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। शनिवार 6 सितंबर को प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ ने ऑफीशियल तौर पर धमाल फ्रेंचाइज़ी की चौथी फिल्म की शूटिंग पूरी होने का ऐलान किया है। यह कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी अपनी मेडनेस, फनी ट्विस्ट के लिए जानी जाती है।
‘धमाल 4’ अब ईद 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। इंद्र कुमार के डायरेक्शन में अजय, रितेश, अरशद के साथ जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, रवि किशन, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि दिनेश आनंद भी अहम किरदार में मजर आएंगे। इंस्टाग्राम पर रिलीज पोस्टर में सभी लीड एक्टर्स और पूरी गैंग की झलक देखने को मिली है। अजय देवगन ने पोस्ट रिशेयर करते हुए लिखा—"आज की ब्रेकिंग न्यूज़, आपके लिए वो गैंग वापस आ रही है, जो फिर से आपका दिल और दिमाग दोनों लूटेगी।"
धमाल फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत साल 2007 में ‘धमाल’ से हुई थी, इसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और आशीष चौधरी की शानदार कैमिस्ट्री दिखाई दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आकड़ा पार किया। यह फ्रेंचाइज़ी हॉलीवुड की ‘रैट रेस’ और ‘इट्स अ मैड, मैड, मैड, मैड वर्ल्ड’ से इंस्पायर रही है। ‘डबल धमाल’ 2011 और ‘टोटल धमाल’ 2019 को भी दर्शकों ने हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया था। टोटल धमाल में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जैसी नई स्टारकास्ट नजर आई थी। वहीं अब फैंस को धमाल 4 का बेसब्री से इंतजार है।
धमाल 4 का प्रोडक्शन अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने किया है। यह फिल्म मैडनेस, कॉमेडी और फुल एंटरटेनमेंट का वादा करती है। ये ईद 2026 पर बंपर रिलीज के लिए तैयार है।
अजय को हाल ही में ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी देखा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फुस्स हो गई थी। दूसरी ओर, धमाल 4 से ट्रेड एनालिस्ट और फैंस को जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद है। इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर फैंस के रिएक्शन इसके लिए दीवानगी दिख रही है।
