आ गया बॉक्स ऑफिस का धुरंधर.. यश की टॉक्सिक का टीजर देख आए ऐसे जोरदार कमेंट्स

Published : Jan 08, 2026, 12:30 PM IST

साउथ सुपरस्टार यश 40 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया गया। सामने आया टीजर काफी धमाकेदार है और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीजर पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। 

PREV
15
यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर

सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की टीजर रिलीज किया है। यश ने मूवी टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टीजर कर उन्होंने लिखा- राया, टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स, 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। @nayanthara @iamhumaq @kiaraaliaadvani @rukmini_vasanth @tarasutaria @geetu_mohandas. इस टीजर पर फैन्स दनादान कमेंट्स कर रहे हैं। 

25
फिल्म टॉक्सिक के टीजर पर रिएक्शन

यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर देख अवधा गेरी नाम के यूजर ने लिखा- जन्मदिन की बधाई रॉकिंग स्टार यश। ओरकू नाम के यूजर ने लिखा- टॉक्सिक का टीजर देख अब धुरंधर के लिए बुरा लग रहा है। आ रहा है सबका बाप। नीजर शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- ये लिख के ले लो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी होगी।

ये भी पढ़ें... Toxic Teaser: कब्रिस्तान में डांसिंग कार, फिर धमाकों के बीच यश की एंट्री कर देती है रोंगटे खड़े

35
टॉक्सिक का टीजर देख क्या बोले लोग

फिल्म टॉक्सिक का टीजर देखकर चेतन नाम के यूज ने लिखा- क्या था भाई ये आग लगा दी, बवाल मचा दिया अब सारे रिकॉर्ड तहस नहस होंगे। निभा की यूजर ने लिखा- पूरी दुनिया मेरी है- भाई ने इस डायलॉग को गंभीरता से ले लिया। एक ने लिखा- यह कोई टीजर नहीं है… ये यश की चेतावनी है। केपी नाम के यूजर ने लिखा- अब होगा क्लैश। एक ने कहा- अपनी KGF 2 का रिकॉर्ड खुद तोड़ेंगे यश। जीत नाम के यूजर ने लिखा- बॉक्स ऑफिस का धुरंधर आ गया है।

45
कब रिलीज होगी यश की फिल्म टॉक्सिक

यश की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स एक पीरियड ड्रामा गैंगस्टर फिल्म है, जिसका निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। फिल्म का निर्माण वेंकट के नारायण और यश ने अपने-अपने बैनर केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के तहत किया है। मूवी 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

55
फिल्म टॉक्सिक की स्टार कास्ट-बजट

डायरेक्टर गीतू मोहनदास की फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में यश के साथ रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय, सुदेव नायर, अमित तिवारी, टोविनो थॉमस लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 200-300 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें... वो हीरो जिसकी ना पहचान थी-ना नाम, फिर आई 2 फिल्म जिसने बना दिया सुपरस्टार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories