वो हीरो जिसकी ना पहचान थी-ना नाम, फिर आई 2 फिल्म जिसने बना दिया सुपरस्टार
साउथ एक्टर यश 40 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में हुआ था। यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल में काम कर की थी। उन्हें केजीएफ फिल्म सीरीज से खूब पॉपुलैरिटी मिली।

कौन है ये साउथ सुपरस्टार
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो कई सुपरस्टार्स है, लेकिन आज जिसकी बात हो रही है वो है केजीएफ स्टार यश। वैसे, तो यश 26 साल से एक्टिंग कर रहे है, लेकिन उन्हें पहचान पिछले 8-10 सालों में ही मिली है।
क्या है यश का असली नाम
यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा, लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने नाम बदल लिया। यश को तीन साउथ फिल्मफेयर अवार्ड्स और पांच एसआईआईएमए अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2000 में कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम करके की।
ये भी पढ़ें... 2026 का पहला सबसे बड़ा क्लैश, BOX OFFICE पर भिड़ेंगे 2 सुपरस्टार-कौन पड़ेगा भारी?
यश का करियर
यश ने 2007 में फिल्म जम्बाडा हुडुगी से करियर शुरू किया था। 2008 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म मोग्गिना मनसु हिट रही और इसके लिए उन्हें बेस्ट सपर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। उनकी लीड रोल वाली पहली फिल्म रॉकी (2008) थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
यश को कैसे मिली पहचान
यश फिल्मों में लगातार काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली थी। फिर 2018 में आई फिल्म केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया और हर तरफ यश के चर्चे होने लगे। इसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट केजीएफ चैप्टर 2 आया, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
20 फिल्मों में किया यश ने काम
2007 से लेकर 2016 तक यश ने करीब 20 फिल्मों में काम किया। हालांकि, इन फिल्मों से बहुत ही कम ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई। उन्होंने गूगली (2013), राजा हुली (2013), गजकेसरी (2014), मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी (2014), मास्टरपीस (2015) और संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड (2016) जैसी फिल्में की।
यश की अपकमिंग फिल्में
यश की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे टॉक्सिक ए फेरी टेल फॉर ग्रोन अप्स, रामायण 1, रामायण 2, केजीएफ 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। ये फिल्में 2026 और 2027 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी जारी है।
ये भी पढ़ें... The Raja Saab Fees: प्रभास की फीस में भयानक कटौती, इन 6 स्टार्स ने चार्ज की इतनी रकम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।