Yo Yo Honey Singh ने पहले कहा, 'गाड़ी में S*X करो', फजीहत हुई तो सुनाई पूरी कहानी

Published : Jan 16, 2026, 10:09 AM IST

रैपर हनी सिंह ने अपनी उस बेतुकी और भद्दी सलाह के लिए माफ़ी मांग ली है, जो उन्होंने हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दी थी। सिंगर की मानें तो वे Gen Z को उनकी भाषा में समझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन लोगों ने इसे गलत तरीके से वायरल किया।

PREV
15
हनी सिंह दी वायरल वीडियो पर अपनी सफाई

हनी सिंह ने गुरुवार (15 जनवरी) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे माफ़ी मांगते नज़र आ रहे हैं। हनी सिंह इस वीडियो में कह रहे हैं, "मैं आपसे कुछ बात करने आया। सुबह से इंस्टाग्राम पर मेरा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है एडिट करके, जो काफी लोगों को काफी आपत्तिजनक लग रहा है। मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं।"

25
सेक्सोलॉजिस्ट की बात ने बढ़ाई हनी सिंह की चिंता

हनी सिंह ने आगे कहा, "मैं नानकू एंड कौन के शो पर सिर्फ एक गेस्ट था। और इस शो पर जाने से तकरीबन दो दिन पहले ही मैं कुछ गायनोकोलॉजिस्ट और कुछ सेक्सोलॉजिस्ट के साथ मेरा लंच था। उन्होंने मुझे बताया कि आज कल जो युवा पीढ़ी है, वो सेक्शुअली ट्रांसमेटेड डिसीज से बहुत पीड़ित है। ये चीज़ बहुत ज्यादा चल रही है और बहुत लोग अनसेफ से*स कर रहे हैं।"

35
Gen Z को OTT की भाषा में मैसेज दे रहे थे हनी सिंह

बकौल हनी, “जब मैं इस शो पर गया और मैंने Gen Z ऑडियंस देखी तो मेरी सोच थी कि मैं उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दे जाऊं कि आप अनप्रोटेक्टेड से*स ना करें, कंडोम का इस्तेमाल करें। लेकिन मैंने सोचा कि मैं OTT की भाषा में...जिस तरह कि आज कल OTT और फ़िल्में Gen Z देख रहा है, उस भाषा में बात करूंगा तो इनको ज्यादा समझ में आएगी। लेकिन वो भाषा कइयों को बहुत बुरी लगी। मैं आप सबसे माफ़ी मांगता हूं, जिनको मेरी वो भाषा बुरी लगी। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था।”

45
हनी सिंह ने मानी गलती, लिया यह फैसला

हनी सिंह ने अंत में कहा, “इंसान गलतियों का पुतला है। कोशिश करूंगा कि आज के बाद ऐसी गलती दोबारा ना हो।जब भी कुछ बोलूंगा तो मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा। मेरे को इस चीज़ का ख्याल रहेगा कि ये बात एडिट होकर गलत तरीके से भी वायरल की जा सकती है। बहरहाल, आप सबसे माफ़ी। आपका अपना यो यो हनी सिंह। इसी तरह अपना प्यार देते रहिए।”

55
हनी सिंह ने वायरल वीडियो में क्या कुछ कहा था?

11 जनवरी 2026 को दिल्ली में हुए 'नानको एंड कौन' के कॉन्सर्ट की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी। हनी सिंह इस क्लिप में दिल्ली की सर्दी का हवाला देते हुए ऑडियंस को कार में से*स करने और कंडोम का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे थे। वीडियो वायरल होने के लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी।(पढ़ें पूरी खबर)

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories