'आदित्य ठाकरे ने सीएम बनने के लिए दरगाह में मन्नत मांगी..' इस दावे के साथ वायरल फोटो का सच क्या है

Published : Oct 29, 2019, 08:42 AM IST
'आदित्य ठाकरे ने सीएम बनने के लिए दरगाह में मन्नत मांगी..' इस दावे के साथ वायरल फोटो का सच क्या है

सार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिमाण के बाद सीएम पद के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। शिवसेना अपने 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी है तो भाजपा खुलकर नहीं बोल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की एक तस्वीर वारयल हो रही है, जिसमें वह एक पगड़ी पहने दिख रहे हैं।  

नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिमाण के बाद सीएम पद के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। शिवसेना अपने 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी है तो भाजपा खुलकर नहीं बोल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की एक तस्वीर वारयल हो रही है, जिसमें वह एक पगड़ी पहने दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए मन्नत मांगने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह गए हैं। लेकिन तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठा है।

वायरल न्यूज में क्या है
फोटो के साथ लिखा है कि "सीएम बनने की मन्नत मांगने शिवसेना का राहुल गांधी आज अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचा।" पोस्ट को एक हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया और तीन हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

वायरल न्यूज की पड़ताल
वायरल न्यूज की पड़ताल करने के लिए वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्चिंग की गई। आदित्य ठाकरे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर चादर चढ़ाने इसी साल 8 जून को गए थे। लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद ठाकरे मुंबई से सटे लोनावाला में अपनी कुलदेवी एकवीरा देवी और अंबाबाई के दर्शन करने के बाद 8 जून को अजमेर पहुंचे थे। 

निष्कर्ष
वायरल फोटो की पड़ताल करने पर पता चला कि शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे दरगाह गए थे, लेकिन फोटो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले की है। इसलिए तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठा है कि वे सीएम बनने की मन्नत के लिए दरगाह गए।

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?