क्या केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में 21 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा? जानिए वायरल लिस्ट की सच्चाई

राजधानी में विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा हो चुकी है। 8 फरवरी को मतदान होने हैं वहीं 11 को नतीजे आने हैं। राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार करने में जुटी है। इस बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी के उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2020 4:29 AM IST / Updated: Jan 15 2020, 09:19 AM IST

नई दिल्ली. राजधानी में विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा हो चुकी है। 8 फरवरी को मतदान होने हैं वहीं 11 को नतीजे आने हैं। राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार करने में जुटी है। इस बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी के उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल हो रही है। तो क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने धुरंधरों के नाम फइनल कर लिए हैं?  आइए जानते हैं आखिर क्या है माजरा?

दरअसल दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं सोमवार को पर्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस बीच ट्विटर पर एक लिस्ट वायरल होने लगी। दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 27 लोगों की इस लिस्ट में 21 टिकट मुस्लिम उम्मीदवारों को दिए जाने का भी दावा किया जा रहा है।

Latest Videos

कई फेसबुक यूजर ने इस लिस्ट को पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह है आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जिसमें 21 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। दिल्लीवासियों....अगर अब भी न समझें तो संभल जाओ, नहीं तो दिल्ली को काश्मीर बनने में देर नहीं लगेगी और आप अपने पैर में स्वयं कुल्हाड़ी मारोगे।'

हालांकि फैक्ट चेकिंग में ये सूची पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है। वायरल सूची के साथ किया जा रहा दावा गलत है। जबसे से लिस्ट वायरल हुई है तबसे से आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की ऐसी कोई सूची जारी नहीं की थी।

आम आदमी पार्टी के IT Cell ने सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लिस्ट को फर्जी करार दिया। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की ऐसी कोई सूची फिलहाल जारी नहीं की है। पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची इस हफ्ते जारी कर सकती है।

खबरों के मुताबिक अनुसार आम आदमी पार्टी अपनी पहली सूची 14 जनवरी तक जारी कर सकती है। पड़ताल में साफ हुआ कि खबर लिखें जाने तक आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की। ऐसे में वायरल पोस्ट के साथ दावे और सूची गलत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल